जौनपुर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लगातार बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने में जुटे हुए हैं, यूपी के जौनपुर में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में सभा करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.
इसके अलावा सीएम ने कहा कि उनका जौनपुर से जुड़ा एक पुराना किस्सा भी सुनाया. सीएम ने बताया कि उनके राजनीतिक जीवन से जुड़ी एक घटना जौनपुर में हुई थी.
जौनपुर से पुराना नाताः सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जौनपुर में सभा करते हुए कहा कि ''''जौनपुर से मेरा बहुत पुराना रिश्ता रहा है, जब अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर मंदिर बनाने का आंदोलन चल रहा था, तब हम भी जौनपुर आए थे, उस समय हम विधायक थे. यह बात 1990-91 की है, जब हनुमना से घुसे तो पुलिस ने पकड़ लिया और जौनपुर जेल में मैने 8 दिन बिताए थे. तब यहां सपा की सरकार थी जिन्होंने रामभक्तों पर गोलियां चलाई थी, हांलाकि यह अलग बात है कि आज वो भी राम-राम जप रहें हैं.''
बता दें कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी भाग लिया था, तब वह बुधनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक थे. उस वक्त उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया था. आज उन्होंने जौनपुर की सभा में उसी घटना का जिक्र किया.
पीएम मोदी मदद करने में पीछे नहीं रहेंगे
वहीं यूक्रेन में फंसे लोगों वापस लाने को लेकर सीएम शिवराज ने नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ''विदेशों में भारतीयों पर जब भी संकट आएगा, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी मदद करने से पीछे नहीं रहेंगे. मोदी जी ने यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन ''गंगा'' चलाया है, लेकिन अखिलेश उत्तरप्रदेश में ऑपरेशन ''दंगा'' चलाते हैं. सभी भारतीयों को वापस लाया जाएगा.''
अखिलेश यादव को बताया औरंगजेब
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ''डॉक्टर राममनोहर लोहिया जी का समाजवाद "जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता का शासन" पर आधारित था, जबकि अखिलेश की सपा में "परिवार द्वारा, परिवार के लिए, परिवार का शासन" की मंशा है. आजकल सभी राम राम जप रहे हैं. राहुल बाबा त्रिपुंड लगा रहे हैं, प्रियंका जी गंगा स्नान कर रही हैं और रामभक्तों पर गोलियां चलवाने वाले भी श्रीराम की बात कर रहे हैं. लेकिन राम के सच्चे सेवकों को ही भगवान राम का आशीर्वाद मिलेगा. अखिलेश तो आज के औरंगजेब हैं. 2017 में सत्ता के लिए अपने पिता को ही कमरे में बंद कर दिया था. जो अपने पिता का नहीं हुआ, वो आपका क्या होगा?''
माफिया मुंह छिपाकर भाग रहे
वहीं योगी सरकार की तारीफ करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि ''आज यूपी में माफिया मुंह छिपाते भाग रहे हैं कि ये बाबा की सरकार है, या तो जेल में डाल देंगे या दुनिया से विदा होना पड़ेगा. लेकिन अखिलेश की सरकार में माफिया राज करते थे, लोगों को अपमानित करते थे. आदित्य का अर्थ है सूरज, योगी जी प्रदेश में सुरक्षा का सूरज लाए हैं. अखिलेश यादव के राज में 700 से अधिक दंगे हुए और सपा सरकार उन्हीं माफियाओं को संरक्षण देने का काम करती थी, लेकिन बाबा ऐसा बुलडोजर लेकर आये कि सारे माफिया दफन हो गये.''
राहुल बाबा ने अखिलेश से जोड़ लिए थे हाथ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''समाजवादी पार्टी ने जिसके साथ गठबंधन किया, उसी का बंटाधार हो गया. पहले कांग्रेस के साथ गठबंधन किया और कहा कि यूपी को ये साथ पसंद है, परिणाम आये तो राहुल बाबा ने हाथ जोड़ लिये. फिर बसपा के साथ आये, तो यह भी ऐसे साफ हुई कि बुआ ने भी कान पकड़ लिये कि बबुआ के साथ नहीं जाना. अखिलेश कहते हैं कि बाबा को सत्ता से क्या लेना देना? सपा के राज में गुंडे-माफियाओं का राज था, इसलिए बाबा मुख्यमंत्री बने और अब गुंडे व माफियाओं पर बुलडोजर चला रहे हैं. उत्तर प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाकर ही चैन की सांस लेंगे.'' बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार बीजेपी प्रत्याशियों के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार कर रहे हैं. साभार जी मीडिया।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें