जौनपुर । जौनपुर क्रिकेट सोसायटी ऑफ जौनपुर के जिला सचिव सिद्धार्थ सिंह ने अवगत कराया कि उ 0 प्र 0 क्रिकेट एसोसिएशन कानपुर द्वारा क्रिकेट खिलाड़ियों का सभी आयु वर्ग अण्डर -14 , 16 , 19 , 25 एवं सीनियर रणजी बालक एवं बालिकाओं का रजिस्ट्रेशन फार्म यूपीसीए द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है । इच्छुक क्रिकेट खिलाड़ी फार्म प्राप्त करने का स्थान तिलकधारी महाविद्यालय के ग्राउण्ड कुलदीप सिंह मो 0 नं0 8887696620 से प्राप्त कर सकते है तथा फार्म भरकर वहीं पर जमा कर दें । फार्म भरने की तिथि 01 अप्रैल से प्रारम्भ हो रहा है । श्री सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रेशन शुल्क 300 रुपये है ।
सचिव सिद्धार्थ सिंह क्रिकेट सोसायटी ऑफ जौनपुर मो 0 नं0-9621806087
![]() |
सिद्धार्थ सिंह (सचिव) यूपीसीए, जौनपुर |
इसी क्रम मे क्रिकेट सोसायटी ऑफ आजमगढ़ के जिला सचिव जयप्रकाश सिंह ने अवगत कराया कि उ ० प्र ० क्रिकेट एसोसिएशन कानपुर द्वारा क्रिकेट खिलाड़ियों का सभी आयु वर्ग अण्डर -14 , 16 , 19 , 25 एवं सीनियर रणजी बालक एवं बालिकाओं का रजिस्ट्रेशन फार्म यूपीसीए द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है । इच्छुक क्रिकेट खिलाड़ी फार्म प्राप्त करने का स्थान- सुखदेव पहलवान स्टेडियम के सामने एसेज स्पोर्टस , निकट ब्रम्ह स्थान से फार्म प्राप्त कर सकते हैं , उसे भरकर वही पर जमा कर देंगे । कोच भूपेन्द्र सिंह एवं मुकेश यादव सम्पर्क सूत्र 9839518290 फार्म भरने की तिथि 01 अप्रैल से प्रारम्भ हो रहा है । श्री सिंह ने अवगत कराया कि रजिस्ट्रेशन शुल्क 300 रूपये है ।
सचिव जयप्रकाश सिंह क्रिकेट सोसायटी ऑफ आजमगढ़ मो 0 नं0-9839036236
![]() |
जय प्रकाश सिंह (सचिव) यूपीसीए,आजमगढ़ |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें