जनपद वासियों को के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बडी सौगात,2 लेन मार्ग के लिए 635 करोड़ रुपये स्वीकृत

जनपद वासियों को के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बडी सौगात,2 लेन मार्ग के लिए 635 करोड़ रुपये स्वीकृत

जौनपुर । केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश में भाजपा को मिली बड़ी जीत के बाद जौनपुर को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने मछलीशहर से वाराणसी मार्ग को जोड़ने को 2 लेन व 635 करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति दी है. केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी तो वहीं भाजपा के जिला मंत्री सुशील मिश्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त जानकारी को पार्टी व जिले के लोगों संग साझा किया।

नितिन गडकरी , फाइल फोटो

दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे भाजपा के पक्ष में आने पर भाजपा ने जौनपुर की जनता को दी बड़ी सौगात दी है. जौनपुर-भदोही मार्ग NH-731B मछलीशहर को वाराणसी से जोड़ने वाले राजमार्ग को 2 लेन करने की स्वीकृति दे दी गई है. साथ ही इसके लिए लगभग 635 करोड़ रुपये की बजट स्वीकृत की गई. यह जानकारी नितिन गडकरी ने ट्वीट कर दी. साभार ईटीवी।

फाइल फ़ोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने