जौनपुर। टीडी इंटर कालेज में चल रहे प्रशिक्षण में सोमवार को 32 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे, जिनके विरूद्घ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश विभागाध्यक्षों को दिया गया है। मतदान कार्मिकों को 29 कमरों में 11-11 पोलिंग पार्टियां बनाकर मतदान कराने के प्रक्रिया की जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
सहायक मतदान कार्मिक अधिकारी बीबी सिंह ने बताया कि सोमवार को दो पालियों में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें विधानसभा क्षेत्र जफराबाद की पार्टी संख्या 3369 से 3620, मछलीशहर की पार्टी संख्या 2897 से 2918 तथा मडि़याहूं की पार्टी संख्या 2919 से 3258 को मतदान कराने की जानकारी दी गई। कमरों में ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिकों को ईवीएम मशीन का हैंड्स टू हैंड्स ट्रेनिंग भी कराया गया है। मतदान कार्मिकों की मतदान कराने की परीक्षा भी ली गई, जिससे बूथ पर मतदान कराने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि 32 मतदान कार्मिक प्रशिक्षण से गायब रहे, जिसमें 10 पीठासीन अधिकारी, एक प्रथम मतदान अधिकारी, 15 द्वितीय मतदान अधिकारी छह तृतीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। इन मतदानकार्मिकों के विरुद्ध केस दर्ज कराने का निर्देश विभागाध्यक्ष को दिया गया है। मौके पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे। साभार ए. यू।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें