आजमगढ़ । 23 मार्च को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा 04 थाना प्रभारियों सहित 09 निरीक्षक/उप-निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया।
1. थाना प्रभारी मेंहनगर विमल प्रकाश राय होली के पर्व के दौरान हुई मार पीट की घटना जिसमें बाद में व्यक्ति की मृत्यु हो गयी के सम्बंध में निरोधात्मक कार्यवाही न करने व समय से गिरफ्तारी न करने की लापरवाही के कारण थानाध्यक्ष पद से प्रत्यावर्तित किया गया।
2- थाना प्रभारी कप्तानगंज बिन्द कुमार मोटरसाइकल लूट की घटना के अनावरण का प्रयास न करने, निर्वाचन के दौरान निरोधात्मक कार्यवाही में उदासीनता एवं जनसुनवाई में गम्भीरता न दिखाए जाने के कारण थानाध्यक्ष पद से प्रत्यावर्तित किया गया।
शेष दो थाने जीयनपुर व निजामाबाद के प्रभारी निरीक्षकों का स्थानांतरण सामान्य प्रक्रिया के तहत की गयी है। जिसमें प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर श्री दिनेश कुमार को थाना निजामाबाद व प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद श्री यादवेन्द्र पाण्डेय को थाना जीयनपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है।
निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी चुनाव सेल से निरीक्षक अपराध थाना सिधारी, उ0नि0 संजय कुमार थाना तरवां से थानाध्यक्ष कप्तानगंज, उ0नि0 बसन्त लाल पीआरओं पुलिस अधीक्षक से थानाध्यक्ष मेंहनगर, उ0नि0 ज्ञान चन्द्र शुक्ला पीआरओं पुलिस अधीक्षक से वरिष्ठ उप-निरीक्षक तहबरपुर, निरीक्षक विमल प्रकाश राय प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर से क्राइम ब्रान्च, निरीक्षक श्री बिन्द कुमार प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज से क्राइम ब्रान्च, निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह निरीक्षक अपराध कप्तानगंज से क्राइम ब्रान्च स्थानांतरित किया गया है।
![]() |
एसपी आजामगढ़, अनुराग आर्य |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें