मुरादाबाद । जनपद के मुरादाबाद के सिविल लाइंस पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड से मोबाइल सिम लेने के साथ ही छात्रवृत्ति डकारने के आरोपित इंटर कालेज के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की।
आरोपित के पास से पुलिस ने वीआई कंपनी के 69 सिम कार्ड और पांच फर्जी आधार कार्ड बरामद किए। पकड़े गए आरोपित के दो साथियों को पुलिस ने बीते वर्ष जुलाई में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। इसके बाद आरोपित प्रधानाचार्य फरार चल रहा था। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
सिविल लाइंस थाना पुलिस ने 19 जुलाई 2021 को वाहन चेकिंग के दौरान मुरादाबाद क्लब के सामने से रामपुर जनपद के टांडा थानाक्षेत्र के सिकंदराबाद गांव निवासी अनस और हस्सान को गिरफ्तार किया था। दोनो के पास से वीआई कंपनी के 18 सिम तथा 23 फर्जी और 30 असली आधार कार्ड बरामद किए थे। पूछताछ में अनस ने बताया था कि उसके मामा रामपुर के टांडा थानाक्षेत्र के अब्बासपुर गांव निवासी ताहिर अली सीबीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य हैं। वह कालेज में पढ़ने वाले छात्रों की छात्रवृति फर्जी तरीकों से हड़प करने के लिए यह दस्तावेज तैयार करवाते हैं।
आरोपित प्रधानाचार्य ताहिर अली गांव के आसपास के लोगों के आधार कार्ड लेकर फोटो और नाम पता बदलवाने का काम कराते हैं। इस काम को वह भांजे हस्सान रजा के जनसेवा केंद्र के माध्यम से करते थे। इसके साथ फर्जी आधार कार्ड से मोबाइल सिम लेकर ताहिर अली छात्रवृति हड़प लेते हैं। उपनिरीक्षक हरिओम सिंह की ओर से सिविल लाइंस थाने में आरोपित अनस और हस्सान के साथ ही ताहिर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने अनस और हस्सान को जेल भेज दिया था। लेकिन दोनों के पकड़े जाने के बाद से ही प्रधानाचार्य ताहिर फरार चल रहा था। सिविल लाइंस थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को कैंप चौकी प्रभारी सुधीर कुमार की टीम ने शुक्रवार को आरोपित ताहिर अली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। साभार जेएनएन।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें