रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा से शर्मसार कर देनी वाली खबर सामने आई है. यहां एक संत पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है. कथावाचक संत ने शासकीय भवन सर्किट हाउस में बुलाकर एक किशोरी को झांसा देकर अपनी हवस का शिकार बनाया.
अब इस फैसले के बाद मध्यप्रदेश में सियासत गरमाई हुई है.
बताया जा रहा है कि घटना से पहले किशोरी को शराब पिलाया गया. फिर बाद में जबरदस्ती करते हुए कथावाचक संत सीताराम ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी कथावाचक सीताराम फरार है.
महिला कांग्रेस ने की जबरदस्त विरोध
रीवा में हुए बलात्कार के चलते सियासत गरमाई है. महिला कांग्रेस ने रीवा के राज निवास सर्किट हाउस में हुए दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने की मांग की व आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपाइयों ने इस जगह को सरकार के संरक्षण में बलात्कारियों शराब का सेवन करने वाले अय्याशी करने वालों का शरण स्थल बना दिया है.
रेपिस्ट को फांसी देने की बात कही
रीवा में महिला कांग्रेस ने दुष्कर्मी को फांसी देने के जमकर नारे लगाए. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोई ढील ना बरतें. राजनीतिक दल से उठकर न्याय करें. जिससे किशोरी को न्याय मिल सके. इसके अलावा दुष्कर्म के अपराधी को फांसी दिए जाने और वारदात की जगह राज निवास सर्किट हाउस का महिला कांग्रेस द्वारा शुद्धीकरण करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें