भाजपा की प्रचंड जीत पर बीजेपी समर्थको ने जमकर मनाया जश्न

भाजपा की प्रचंड जीत पर बीजेपी समर्थको ने जमकर मनाया जश्न

आजमगढ़ । यूपी में भाजपा के जीत के बाद मेहनाजपुर बाजार में गुरुवार को भाजपा समर्थकों ने जीत का जश्न मनया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी के साथ आतिशबाजी भी की। भाजपा समर्थक संदीप गुप्ता ने बताया यूपी में भाजपा का जीत नहीं बल्कि पूरे देश की जीत है और यह जीत राष्ट्रवाद की जीत हुई है उन्होंने कहां की जिस तरह यूपी में विरोधियों ने बुलडोजर लेकर मजाक किया था। आज वही बुलडोजर दोबारा सरकार बनाई और यूपी में विरोधियों को फिर से कुचल कर धराशाई कर दिया। डॉक्टर संजय सिंह ने बताया यूपी की जीत पूरे देश की जीत है। यूपी के लोगों ने एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी पर अपना विश्वास जताया है। विरोधियों ने चुनाव से पूर्व कई मामले उठाएं और भाजपा को बदनाम करने की कोशिश की लेकिन लोगों ने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और फिर से यूपी में भाजपा की सरकार बन गई। मेहनाजपुर तिराहे पर भाजपा समर्थकों ने डीजे मंगवाकर एवं पटाखे फोड़े और जमकर जश्न मनाया। इस दौरान यदुवेंद्र सिंह (चंदू) चंदन कनौजिया , प्रदीप जायसवाल, तरवा ब्लॉक प्रमुख सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


फाइल फ़ोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने