उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छोटे दलों का परिणाम शानदार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छोटे दलों का परिणाम शानदार

वाराणसी । इस बार यूपी विधनसभा चुनाव में छोटे दल का चुनाव परिणाम शानदार रहा । हालांकि, जितनी उन्होंने उम्मीद लगाई थी उससे कम ही सीटें मिलीं लेकिन बीते वर्ष के प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहे। भाजपा के साथ गठबंधन में अपना दल सोनेलाल ने तीन, निषाद पार्टी ने तीन व सपा के साथ गठबंधन कर सुभासपा ने तीन सीटों पर विजय हासिल की।

वर्ष 2017 के विस चुनाव के परिणाम से तुलना करें तो अपना दल सोनेलाल को एक सीट का नुकसान हुआ है तो निषाद पार्टी को दो सीट का फायदा। सुभासपा को न तो नुकसान हुआ और न ही फायदा। हालांकि, सपा गठबंधन में उसके पास सीटें अधिक होने पर जीत के आसार भी अधिक थे। ऐसे में कहीं न कहीं उम्मीदों पर पानी फिरा। सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने भले ही गाजीपुर के जहूराबाद सीट से विजय हासिल कर ली लेकिन उनके बेटे अरविंद राजभर को वाराणसी के शिवपुर से हार का सामना करना पड़ा। सुभासपा अपनी अजगरा सीट भी हार गई जो वर्ष 2017 में उसके पास थी। सपा के साथ अपना दल कमेरावादी का गठबंधन था लेकिन अद कमेरावादी एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी। वाराणसी के पिंडरा व रोहनिया सीट पर उनके प्रत्याशी थे।

इन सीटों पर भी जीते छोटे दल

जौनपुर के जफराबाद सीट से सुभासपा के जगदीश नारायण ने विजय हासिल की। ऐसे ही मीरजापुर के मडिय़ाहू सीट से अपना दल एस के डा आरके पटेल, जौनपुर के शाहगंज सीट से निषाद पार्टी के रमेश बिंद, मीरजापुर के मझवां सीट से निषाद पार्टी के डा. विनोद कुमार बिंद, मीरजापुर के छानबे सीट से अपना दल एस के राहुल कोल, मऊ सदर से सुभासपा के अब्बास अंसारी, वाराणसी के रोहनिया सीट से अद.एस के डा. सुनील कुमार पटेल ने जीत हासिल की। साभार  जेएनएन।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने