अमरोहा । रहरा थाना क्षेत्र में प्रेमिका को छोड़कर दूसरी युवती से शादी का रिश्ता तय करना एक युवक महंगा पड़ गया। इसकी भनक प्रेमिका को लगी तो उसने प्रेमी के घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
युवती ने थाने पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई। मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो रविवार को प्रेमी जोड़े ने मंदिर में शादी कर ली।
मूलरूप से जनपद बस्ती की रहने वाली युवती ने शनिवार को रहरा थाने में तहरीर देकर बताया था कि वह दिल्ली में रहती है। उसके साथ रहरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक भी रहता था। दोनों में प्रेम संबंध हो गए। शादी का झांसा देकर युवक ने शारीरिक संबंध भी बनाए। आरोप है कि उसने दो बार गर्भपात कराया। करीब छह माह पूर्व युवक दिल्ली से अपने गांव आ गया था। वापस नहीं पहुंचने पर उसकी जानकारी करने के लिए शुक्रवार को प्रेमिका दिल्ली से युवक के घर पहुंच गई थी। यहां मालूम हुआ कि युवक की दूसरी जगह शादी तह हो चुकी है।
नाराज युवती ने जमकर हंगामा किया। बाद में युवती ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने युवक को भी थाने बुला लिया। पूछताछ की गई तो युवती की बात सही पाई गई। काफी समझाने के बाद युवक शादी के लिए राजी हो गया। रविवार को क्षेत्र के एक मंदिर में दोनों की शादी रचाई गई। थाना प्रभारी अमर सिंह का कहना है कि दोनों की मंदिर में शादी हो गई है। इसके बाद वह घर चले गए हैं। साभार ए. यू।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें