जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र गौराबादशाहपुर के धर्मापुर बाजार में मंगलवार की सुबह ट्रक के धक्के से एक चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गए। केराकत कोतवाली क्षेत्र के भोगीपट्टी निवासी 40 वर्षीय डा. संतोष कनौजिया मुफ्तीगंज में क्लीनिक चलाते हैं।
वह किसी कार्य से करीब 11 बजे बाइक से जौनपुर की तरफ जा रहे थे। धर्मापुर बाजार में शिव मंदिर के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। इस दौरान उनका दाहिना पैर बुरी तरह से कुचल गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें