नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, दिल्ली में सरकारी अस्पताल की एक महिला डॉक्टर ने अपने दोस्त पर बलात्कार करने का आरोप लगाया था.
बंबल ऐप के माध्यम से महिला की दोस्ती आरोपी से हुई थी, फिर आरोपी ने मुलाकात के लिए युवती को दिल्ली के केशवपुरम स्थित अपने आवास पर बुलाया था, जिसके बाद बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार किया.
पीड़िता के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पीड़ित महिला डॉक्टर के मुताबिक, बंबल ऐप पर चैटिंग के जरिये आरोपी शख्स ने अपने आप को बैचलर बताते हुए शादी करने की पेशकश की थी, जिसके झांसे में महिला डॉक्टर आ गई और वो मिलने के लिए आरोपी द्वारा बताई गई जगह पर चली गई. मुलाकात के बाद आरोपी ने महिला डॉक्टर को एक कमरे में बंद करके उसके साथ बलात्कार किया.
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया, जिसमें रेप के साथ साथ जोर जबदस्ती और आतंरिक चोटों की भी पुष्टि हुई. आरोपी शख्स केशवपुरम थाने के कन्हैया नगर इलाके में रहता था और उसने चैटिंग ऐप के माध्यम से खुद को कुंवारा बताते हुए महिला डॉक्टर को अपने झांसे में लिया था. साभार एनटीएल।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें