हरिद्वार । प्रेमिका के शव को सूटकेस में डालकर ठिकाने लगाने की कोशिश में प्रेमी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह वारदात वीरवार रात करीब आठ बजे की है। आरोपित गुलशेर मोहल्ला गौसियान ज्वालापुर हरिद्वार का रहने वाला है।
मृतका भी ज्वालापुर की रहने वाली बताई गई है।
पुलिस के मुताबिक गुलशेर ने रुड़की मुकर्रबपुर स्थित गेस्ट हाउस में कमरा लिया। कमरे में सूटकेस रखकर चला गया। कुछ देर बाद एक युवती को लेकर आया और कमरे में चला गया। रात करीब आठ बजे सूटकेस लेकर वह नीचे उतर रहा था। उसे पसीने से लथपथ देख गेस्ट हाउस मैनेजर को शक हुआ। पूछताछ करने पर भागने की कोशिश करने लगा। तभी तत्परता दिखाते हुए लोगों ने उसे पकड़ लिया। लोगों ने सूटकेश खोला तो भौचक्के रह गए। सूटकेश में युवती का शव था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितने बताया कि वे दोनों एक-दूसरे से पिछले आठ साल से प्यार करते थे। लोगों के तानों से परेशान होकर प्रेमिका ने गेस्ट हाउस में आकर जहर खा लिया।वह उसकी लाश को गंगनहर में फेंक कर आत्महत्या करने वाला था। बहरहाल पुलिस को उसकी कहानी पर यकीन नहीं आ रहा है। पुलिस जांच कर रही है। साभार (हि.स.)।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें