जौनपुर । प्रधानमंत्री गुरुवार को जौनपुर के टीडी कालेज में जनसभा को संबोधित कर भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करने के साथ भाजपा तथा अन्य पार्टियों के काम के तरीके से भी अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की नीयत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। भाजपा की नीति है जो भी योजनाएं बने वो हर लाभार्थी तक पहुंचे और बिना बिचैलिए के पहुंचे। माफियावादियों की नीयत क्या रही है, ये जौनपुर के लोग अच्छे से जानते हैं। याद कीजिए, यहां के एक गांव में जिन लोगों पर दलित परिवारों के घर जलाने का आरोप हैं, उन्हें ये लोग आशीर्वाद दे रहे हैं। इसलिए दलित, गरीब, पिछड़े और हमारी बहनों को ऐसे लोगों से सतर्क रहना है। कहा कि घोर परिवारवादियों ने पूरी कोशिश की थी कि उत्तर प्रदेश जात-पात में बंट जाए। लेकिन यूपी के लोगों ने इन्हें नकार दिया है।
उन्होंने कहा कि मैं आज गर्व के साथ कह सकता हूं कि जौनपुर ने भाजपा के साथ अपनी मित्रता को बखूबी निभाया है। अब तक के मतदान ने भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी की सरकार बनाना तय कर लिया है। आज छठे चरण में भी भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान हो रहा है। ये विजय इसलिए जरूरी है क्योंकि उत्तर प्रदेश विकास के जिस पथ पर चल पड़ा है, उसे हमें अब थमने नहीं देना है। आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब पूर्वांचल के लोगों की आवाज दिल्ली से लेकर लखनऊ तक बड़ी मजबूती के साथ गूंज रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार चलाने का इन माफियावादियों का तरीका रहा है। यूपी को लूटो, गरीबों के सपनों को कुचलो। इन्हें कभी आपका दर्द, आपकी तकलीफ, आपकी मुसीबत नजर नहीं आई। कोरोना के मुश्किल समय में घोर परिवारवादी लोग कहां थे, उन्होंने क्या किया, ये यूपी के लोग कभी भी भूल नहीं सकते। ये लोग इस साजिश में जुटे थे कि भारत के टीके बदनाम कैसे किया जाए। ये लोग इस संकट को और गंभीर बनाने के लिए काम कर रहे थे।
मोदी ने कहा कि ये विजय इसलिए जरूरी है क्योंकि उत्तर प्रदेश विकास के जिस पथ पर चल पड़ा है, उसे हमें अब थमने नहीं देना है। आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब पूर्वांचल के लोगों की आवाज दिल्ली से लेकर लखनऊ तक बड़ी मजबूती के साथ गूंज रही है।
उन्होंने कहा कि कहते हैं कि सुंगधित इत्र और जौनपुर के मित्र, बड़ी किस्मत वालों को ही मिलते हैं। आज आप मित्र बनकर हमारा हौसला बढ़ाने आए हैं। हमारे साथियों को आशीर्वाद देने आए हैं। मैं आज गर्व के साथ कह सकता हूं कि जौनपुर ने भाजपा के साथ अपनी मित्रता को हर बार बखूबी निभाया है।
पीएम नरेन्द्र मोदी, जनसभा को संबोधित करते हुए |
#योगी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की संवेदना किसानों, नौजवानों और महिलाओं के साथ नहीं है
टीडी कालेज के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की संवेदना किसानों, नौजवानों और महिलाओं के साथ नहीं है। उनकी संवेदनाएं आतंकवादी और पेशेवर अपराधियों के साथ है। इन लोगों की संवेदना भ्रष्टाचारियों के साथ है। ऐसे लोग जो विकास में बाधा डालते थे। यूपी में विकास और बुलडोजर की कार्रवाई एक साथ शुरू हुई है।योगी ने कहा कि इत्र और इमरती के लिए जौनपुर प्रसिद्ध है।
सीएम योगी आदित्यनाथ |
#मनोज तिवारी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज
सांसद मनोज तिवारी नें अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वो आतंकियों के साथ फोटो खिंचवाते हैं जबकि बीजेपी आतंकियों को फ़ोटो में टांगना चाहती है. दोनों में अंतर स्पष्ट है आप सभी जानते है इसी बार को लेकर विपक्षियों को कष्ट भी है. उन्होंने कहा कि आतंकियों का साथ देंने वाले लोगों को जनता 7 मार्च सबक सिखाएगी.
मनोज तिवारी नें बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के उम्मीदवार रमेश सिंह को जिताने की अपील भी की. शाहगंज विधानसभा के नेशनल इंटर कालेज पट्टीनरेंद्रपुर में जनसभा के दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह आप सभी को यह जानकर गर्व होगा कि यूक्रेन और रशिया में युद्ध चल रहा है. वहां से लोग निकलते समय भारतीय तिरंगे को लेकर निकल रहे हैं. तिरंगा देखकर कोई उनके ऊपर अटैक नहीं कर रहा है. पाकिस्तान के लोग भी अब वहां से भारतीय तिरंगा झंडा लगाकर वहां से बचकर निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम युद्ध के विरुद्ध हैं. हम शान्ति चाहते वाले लोग हैं. पाकिस्तान की चुटकी लेते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान की एम्बेसी का ट्वीट आया था कि उनके पास यूक्रेन में फंसे पाकिस्तानी नागरिकों को यूक्रेन से वापस लाने के लिए पैसे नहीं है. जबकि भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे 20 हज़ार भारतीयों में से 14 हज़ार लोगों को यूक्रेन से वापस ला चुकी है.
उन्होने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा तभी होता है जब हमें अपने लोगों से अपनें समाज से प्यार होता है, वरना लोग टोंटी लेकर फ़रार हो जाते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य की चुटकी लेते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी में एक नेता थे जो 5 साल मंत्री भी रहे. उन्हें 5 साल में मोदी सरकार से कभी कोई दिक्कत नही हुई, जो 15 दिन पहले तक योगी-मोदी की तारीफ कर रहे थे. उन्हें बीजेपी से जाने के बाद अब दिक्कत होनें लगी. एकदिन एयरपोर्ट पर संयोग से स्वामी जी मिल गए. मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने स्वामी जी से पूछा कि वो पार्टी क्यों छोड़ दिये तो स्वामी जी ने कहा कि वे बहुत तनाव में हैं. उनके समाज को भले ही योगी-मोदी की योजनाओं का लाभ मिला हो लेकिन उन्हें क्या मिला, उन्हें कुछ नहीं मिला इसलिए उन्होनें पार्टी छोड़ कर चले गए।
मनोज तिवारी, जनसभा को संबोधित करते हुए |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें