जौनपुर । जिले में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। जिले की नौ विधानसभाओं के लिए मतदाताओं ने सात मार्च को अपना मतदान किया था।
मल्हनी विधानसभा सीट पर धनंजय सिंह सुबह से बढ़त बनाए हुए थे बाद में लकी यादव ने बढ़त बना लिया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
उन्होने अपने करीबी प्रतिद्वंदी धनंजय सिंह को 15966 मतों से हराया।
धनंजय सिंह 78711 (जेडीयू)
लकी यादव 94677 (सपा)
केपी सिंह 18057 (बीजेपी)
शैलेंद्र यादव 23552 (बसपा)
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें