अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे महाराष्ट्र निवासी बुजुर्ग तीर्थयात्री की ट्रेन में मौत

अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे महाराष्ट्र निवासी बुजुर्ग तीर्थयात्री की ट्रेन में मौत

जौनपुर। अयोध्या से दर्शन कर ट्रेन से अपने घर महाराष्ट्र लौट रहे बुजुर्ग तीर्थयात्री की ट्रेन में ही मौत हो गई। बुजुर्ग की तबीयत खराब होने की सूचना पर शाहगंज स्टेशन पर जीआरपी के जवानों ने उतारकर उन्हें अस्पताल तो पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र प्रांत के जेकी ग्राम थाना क्षेत्र के लोकमान्य नगर स्थित लक्ष्मी अपार्टमेंट बिल्डिंग के निवासी 71 वर्षीय गुलाब सिंह पुत्र उखा राजपूत दर्शन करने के लिए अयोध्या आए हुए थे। वो मंगलवार की रात फैजाबाद स्पेशल ट्रेन से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक उनके सीने में तेज दर्द और घबराहट होने पर साथी यात्रियों ने कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी।
शाहगंज स्टेशन पर जीआरपी पुलिस के जवान उन्हें ट्रेन से उतारकर राजकीय पुरुष अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दी गई है। बुधवार दोपहर पहुंचे परिवार के लोग आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को अपने साथ लेकर चले गए।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने