ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

वाराणसी। काफी समय से बन रही फिल्‍म ब्रह्मास्‍त्र की शूटिंग के लिए पूरी यूनिट एक बार फिर से वाराणसी में है। इस फिल्‍म में कोरोना काल की शुरुआत से की काफी रोड़े होने की वजह से 2019 के बाद अब दोबारा यूनिट ने अंतिम दौर की शूटिंग के लिए वाराणसी में डेरा डाला है। अब इस फिल्‍म की चर्चा के बीच वाराणसी में हो रही शूटिंग भी क्रिटिक के निशाने पर आ गई है। इस मामले में ताजा कमेंट कमाल खान ने किया है।

एक्‍टर क्रिटिक और एनालिस्‍ट कमाल आर खान यानी केआरके ने इस बार ब्रह्मास्‍त्र पर अपना व्‍यंग्‍य बाण छोड़ा है। एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट कर मंगलवार को केआरके ने फिल्‍म को लेकर अपने विचार जाहिर किए हैं। कमाल खान ने अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल से पहले पोस्‍ट में लिखा है कि ‘रणबीर कपूर और आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र के आखिरी शूटिंग शेड्यूल के लिए वाराणसी गए हैं। बता दें कि वे इस फिल्म को पिछले नौ साल से बना रहे हैं। यानी इसने फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं दूसरे ट्वीट में उन्‍होंने लिखा है कि ‘अयान मुखर्जी, मेरा मतलब फिक्सर, रणबीर और आलिया पिछले नौ सालों से एक ही फिल्म की शूटिंग कैसे जारी रख पा रहे हैं? क्योंकि ये सभी माल के फैन हैं। सुट्टा लगाकर पड़े रहते हैं। पता ही नहीं चलता कि हो क्‍या रहा है। जबकि तीसरे ट्वीट में उन्‍होंने फिल्‍म के नौ साल से बनने को लेकर सर्वे पोस्‍ट कर यूजर्स से फिल्‍म की सफलता और असफलता को लेकर रिव्‍यू डिमांड किया है। इसमें अधिकतर लोगों ने फिल्‍म के डिजास्‍टर होने, उसके बाद ब्‍लाकबस्‍टर होने और अंत में फ्लाप और सुपर फ्लाप होने की रेटिंग जारी की है।
वहीं सोमवार को वाराणसी पहुंचे दोनों ही कलाकारों ने फ‍िल्‍म की शूटिंग गंगा घाट के किनारे करने को लेकर शाम से ही रिहर्सल शुरू कर दिया था। जबकि यूनिट की ओर से मंगलवार को शूटिंग की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने