सातवें चरण के मतदान के दौरान पूर्वांचल के कई जिलों में हिंसक झड़प

सातवें चरण के मतदान के दौरान पूर्वांचल के कई जिलों में हिंसक झड़प

यूपी विधनसभा चुनाव । गाजीपुर में सुबह मतदान शुरू होने के एक घंटे बाद ही मुहम्मदाबाद के नवली में भाजपा और सपा समर्थक भिड़ गए। दोनों पक्षों में मारपीट के बाद पथराव भी हुआ। पुलिस ने लाठी पटककर दोनों पक्षों को खदेड़ा। बताया जा रहा है कि मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के नवली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे सपा और भाजपा समर्थकों की ओर से वोट करने जा रहे लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर बहस हो गई। इसके बाद हाथापाई के साथ ही दोनों पक्षों के बीच ईंट-पत्थर तक चलने लगे। सूचना मिलते पर पहुंची फोर्स ने किसी तरह दोनों पक्षों को शात कराया। सपा प्रत्याशी इसकी शिकायत चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी से भी की। वहीं आजमगढ़ सदर के सर्फूद्दीनपुर बूथ पर सोमवार की शाम मतदान के दौरान सपा-भाजपा के प्रत्याशी सहित समर्थक एक दूसरे से भिड़ गए। दोनों पक्ष में पथराव होने से कई वाहनों शीशे टूट गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि उपलब्ध वीडियो से जांच कर रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि एक पार्टी के प्रत्याशी बूथ पर पहुंचकर कुछ देर बूथ के अंदर रहे। इसकी जानकारी होने पर दूसरे पक्ष ने जब विरोध किया तो विवाद होगा। इधर, वाराणसी में रणवीर संस्कृत विद्यालय कमच्छा पर तैनात सीपीएमएफ प्रभारी और आईटीबीपी के इंस्पेक्टर चमन लाल को कार्य में लापरवाही पर डीएम वाराणसी ने हटा दिया। वाराणसी में एक केंद्र पर मंत्री नीलकंठ तिवारी को रोके जाने पर भाजपाइयों और पुलिसकर्मियों में झड़प भी हुई। जौनपुर के जफराबाद विधानसभा के धनेजा बूथ पर पीठासीन अधिकारी की गलत बयानबाजी पर करीब एक घंटे मतदान प्रभावित रहा।

कई जगह ईवीएम में खराबी से मतदान में दिक्कत

मतदान के दौरान लगभग एक दर्जन बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से कुछ देर मतदान बाधित रहा। प्रशासनिक अफसरों की तत्परता से उसे ठीक कर लिया गया। आजमगढ़ में निजामाबाद, आजमगढ़ सदर, सगड़ी और अतरौलिया विधान सभा क्षेत्र के कई बूथों पर ईवीएम न चलने की वजह से मतदान में देरी हुई। सरायमीर में ईवीएम की खराबी की वजह से एक घंटे तक मतदान बाधित रहा। निजामाबाद के बूथ संख्या 265 पर सुबह वोट देने के लिए वोटर तो जुट गए, लेकिन मशीन नहीं चालू होने से मतदान नहीं हो सका। करीब एक घंटे बाद यहां मतदान शुरू हो सका। सदर विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 143 पर ईवीएम खराब होने से करीब एक घंटे तक मतदान बाधित रहा। यही स्थिति अतरौलिया विधान सभा के बूथ संख्या 26 पर रही। सगड़ी के बूथ संख्या 154 पर ईवीएम की वजह से मतदान थोडी देर से शुरू हो सका। इधर, जौनपुर के सदर क्षेत्र के 183 बूथ पर सपा कार्यकर्ताओं ने बटन न दबने की शिकायत की। शाहगंज में दो बूथों पर पर्ची को लेकर कुछ देर उहापोह की स्थित रही। मिर्जापुर, मऊ और गाजीपुर में भी कुछ बूथों पर कुछ देर तक ईवीएम में बढ़बड़ी से मतदान रुका रहा। गाजीपंर में माकपोल के बाद ईवीएम और वीवीपैट को बदला गया। जमानिया में चार वोटिंग यूनिट और पाच सीयू और तीन वीवीपैट बदले गए। बनारस में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पर बूथ संख्या 428 के बीएलओ के गायब रहने से कुछ देर तक लोग परेशान रहे। सेक्टर मजिस्ट्रेट से शिकायत के बाद लोगों की समस्या हल हो सकी।

महिला ने उत्पन्न किया अवरोध

चंदौली के मुग़लसराय विधानसभा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुल्हीपुर के मतदान केंद्र के भाग संख्या 137 के ईवीएम मशीन के साइकिल निशान के सामने वाली बटन में वोट डालने गई महिला ने फेवीक्विक डालकर अवरोध उत्पन्न कर दिया। जिससे मतदाताओं की कतार लग गई। लगभग आधे घंटे के बाद पहुंचे एसडीएम ने मौके को संभाला।

सूची से नाम गायब, दर्जनों रहे मतदान से वंचित

आजमगढ़। फूलपुर पवई विधान क्षेत्र के राजापुर सिकरौर गांव के दर्जनों लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब होने से लोग मतदान करने से वंचित रह गए। लोगों ने जमकर नारेबाजी की और बाद में घर लौट गए।

मिर्जापुर में मतदान के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने एक दूसरे पर तानी रायफल

जमालपुर (मिर्जापुर)। चुनार विधानसभा क्षेत्र के हर्दी सहिजनी गांव स्थित एक बूथ पर मतदाताओं की लाइन लगवाने को लेकर दो सुरक्षाकर्मी आपस में भिड़ गए। दोनों सुरक्षाकर्मियों ने एक दूसरे पर रायफल तान दी। जमालपुर पुलिस व सीपीएमएफ कमांडेंट के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। कमांडेंट ने दोनों सुरक्षाकर्मियों को हटाकर दूसरे स्थान पर ड्यूटी लगाई।

सोनभद्र में सपा नेता हिरासत में

वैनी (सोनभद्र)। सोनभद्र में सोमवार को मतदान के दौरान रायपुर थानाक्षेत्र के गोटीबांध निवासी एवं सपा युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल को पुलिस ने फर्जी मतदान के आरोप में हिरासत में ले लिया। रायपुर थाना प्रभारी पीपी श्रीवास्तव ने बताया कि अशोक जायसवाल करौली बूथ संख्या 241 पर वोट डालकर फिर तुरंत अपने दूसरे गांव गोटी बांध बूथ संख्या 227 पर वोट डालने पहुंचे। वहां भी वोट डाल दिया, जिसकी जानकारी वहां पर मौजूद दूसरे पार्टी के एजेंटों को हुई तो तुरंत विरोध करने लगे। अशोक को पकड़ लिया। रायपुर थाने में ले जाया गया।

मिर्जापुर में मतदान के दौरान महिला बीएलओ से की अभद्रता

मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के बाजीराव कटरा स्थित बूथ पर मतदान के दौरान सोमवार की शाम सपा नेता व कार्यकर्ताओं ने महिला बीएलओ से अभद्रता की। जिससे वह बीएलओ बेहोश हो गई। पुलिस ने बीएलओ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के बाद बीएलओ को घर भेज दिया गया। मामले की जानकारी होते के बाद नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी जांच में जुटे रहे।

चंदौली में मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला, आधे घंटे रुका रहा मतदान

सैयदराजा (चंदौली)। सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज परिसर में स्थित मतदान स्थल पर सोमवार की दोपहर दो बजे मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। कतार में खड़े मतदाता व सुरक्षा में लगे लोगों में भगदड़ मच गई। दर्जनभर से अधिक लोगों को मधुमक्खियों ने काट भी लिया। इसकी वजह से आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा। साभार एचटी।
जौनपुर।मल्हनी विधानसभा के रीठी गांव में जदयू के प्रत्याशी धनंजय सिंह और सपा प्रत्याशी लकी यादव के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी, मामला गरमाता ही चला गया और दोनों पक्ष से हवाई फायरिंग हुई, जिसमें संदीप यादव नामक एक युवक को दाहिने गुठने में लगी गोली।
घटना के बाद तनाव को बढ़ता देख तुरंत फोर्स पहुंची और उसने भी हवाई फायरिंग करते हुए भीड़ को तितर-बितर कर दिया, घटना स्थल पर स्थिति तनावपूर्ण होने के नाते पुलिस बल मौके पर रही तैनात।
घायल युवक सिकरारा थाना क्षेत्र के रिठी बाजार का बताया जा रहा हैं जिसे गोली लगी है जिसे सिकरारा पुलिस द्वारा जिला अस्पताल लया गया है जहाँ उक्त घायल युवक का चल रहा इलाज। साभार एचटी।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने