ये कैसे शिक्षक!बसपा समर्थित बच्चों की भाजपा का समर्थन करने वाले बच्चों से कराई पिटाई

ये कैसे शिक्षक!बसपा समर्थित बच्चों की भाजपा का समर्थन करने वाले बच्चों से कराई पिटाई

बुलंदशहर । शिक्षा के मंदिर को राजनीति का अखाड़ा बनाने का मामला सामने आया है। शिक्षक और शिक्षामित्र पर आरोप है कि उन्होंने बसपा समर्थित बच्चों की भाजपा का समर्थन करने वाले बच्चों से पिटाई कराई।

घटना के बारे में बताते बच्चों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने मामले पर जांच बैठा दी है।

यह है मामला

स्याना ब्लाक के गांव रवानी कटीरी स्थित कंपोजिट परिषदीय विद्यालय का है। 22 मार्च को प्राइमरी की मौखिक परीक्षाएं चल रही थी। आरोप है कि एक सहायक अध्यापक एवं शिक्षामित्र ने चौथी कक्षा के बच्चों से राजनीतिक दलों के संबंध में सवाल पूछे। हाथ खड़े करवाकर कमल के फूल के समर्थक बच्चों से हाथी एवं साइकिल चुनाव चिह्न का समर्थन करने वाले बच्चों की पिटाई कराई। घटना के बारे स्वजन को नहीं बताने के लिए बच्चों को डराया। हालांकि अगले दिन अभिभावक इस घटना की शिकायत लेकर प्रधानाध्यापिका सुनीता रानी के पास पहुंचे। प्रधानाध्यापिका ने पड़ताल की और बच्चों से घटना के बारे में पूछा। इसी दौरान कक्षा में पहुंचे कुछ अभिभावकों ने बच्चों से जानकारी करके वीडियो बना ली। जिसमें बच्चों ने शिक्षक और शिक्षामित्र पर लगे आरोपों की पुष्टि की। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

इन्होंने कहा...

विद्यालय में प्राइमरी की मौखिक परीक्षा के दौरान शिक्षकों ने राजनीति से जुड़े कुछ प्रश्न पूछे थे। शिक्षक एवं शिक्षामित्र गरिमा के विपरीत आचरण नहीं कर सकते। उन्होंने ऐसा कृत्य नहीं करने की बात कही है। वायरल वीडियो और ग्रामीणों की नाराजगी देख दोनों ने माफी मांगी है।

- सुनीता रानी, प्रधानाध्यापिका

वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका से इस बारे में आख्या मांगी है। सोमवार को विद्यालय पहुंचकर जांच की जाएगी। दोषी मिलने पर शिक्षक एवं शिक्षामित्र सहित अन्य स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी।

- गिरीश कुमार, खंड शिक्षाधिकारी

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने