देवर के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, रूंह कपा देने वाली घटना

देवर के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, रूंह कपा देने वाली घटना

अमेठी । महोना पूरब के फल्लू पांडेय का पुरवा गांव निवासी एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी। उसके बाद शव को घर के पास स्थित खेत में फेंक दिया था।

पत्नी ने नाटकीय ढंग से पति के गायब होने की बात परिजनों से कहते हुए ढूंढना शुरू किया।

अरोप‍ित पत्नी व उसके देवर अंकित के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, ज‍िसकी जानकारी मृतक को भी पता चल गई थी। जिसपर आए दिन पत्नी सावित्री को मारता-पीटता था। प्रताडऩा से तंग आकर पत्नी ने देवर अंकित पांडेय के साथ पति को रास्ते से हटाने की रणनीति बनाई।

मृतक राकेश पांडेय मंगलवार की सुबह जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टी में काम करके वापस घर लौटकर आया और वह सो गया। पति के सोते समय दोपहर में ही पत्नी ने देवर संग मिलकर कुल्हाड़ी व बांका से प्रहार करके हत्या कर दी। उसके बाद शव को घर में ही छिपा रखा था। शाम होते ही पति के शव को पास स्थित खेत में फेंक आई। उसके बाद पति के गायब होने की सूचना मृतक से छोटे भाई अजय पांडेय को दी।

अजय पांडेय ने खोजबीन करना शुरू किया, तो खेत में शव पड़ा देख चिल्लाने लगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के भाई ने भाभी व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष निर्मल सि‍ंह ने बताया कि मृतक की पत्नी व देवर के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते हत्या हुई है। साभार जेएनएन।

हत्यारोपी महिला एवं देवर, फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने