जौनपुर । जिले में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। जिले की नौ विधानसभाओं के लिए मतदाताओं ने सात मार्च को अपना मतदान किया था।
सुबह मतगणना का रुझान शुरू होने के साथ ही यूपी में सरकार बनाने की गुणा गणित जारी है। इस बार जिले में 57.17 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
जौनपुर की सभी 9 विधानसभा सीटों का रूझान
1-बदलापुर से BJP आगे
2-शाहगंज से निषाद पार्टी आगे
3-मल्हनीं से JDU आगे
4-सदर से SP आगे
5-मुंगराबादशाहपुर से BJP आगे
6-मछलीशहर से BJP आगे
7-मडियाहूं से अपना दल(S) आगे
8-जफराबाद से SP आगे
9-केराकत से SP आगे।
© परमार टाइम्स |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें