लखनऊ। थानाध्यक्ष को भी नहीं पता होगा कि जो काम वह बीजेपी प्रत्याशी को खुश और पहल से ही सेटिंग बनाने के लिए कर रहे हैं. वह उन्हें इतना महंगा पड़ जाएगा. थानाध्यक्ष का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है.
डीएम ने इसके लिए चुनाव आयोग से अनुमति ली थी. अनुमति मिलने के बाद जहां उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं उनकी जगह पर थाना नरही के अतुल कुमार मिश्रा को दुबहड़ का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
राजकुमार का कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में थानाध्यक्ष बलिया सदर से बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर को बधाई दे रहे हैं. जिस समय ये वीडियो वायरल हुआ था. उस समय न तो सभी सातों चरणों के चुनाव हुए थे न ही एक्जिट पोल. मतगणना तो दस मार्च को होनी है लेकिन थानाध्यक्ष राजनीति की गणित में इतने माहिर हैं कि बिना परिणाम आए ही उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी बलिया सदर से दयाशंकर सिंह को जीत की बधाई दे दी. इतना ही नहीं कैबिनेट में शामिल होने की भी लगे हाथ बधाई दे दी.
दरअसल थानाध्यक्ष महोदय को लगा कि सरोजनी नगर विधानसभा से जीतकर पहुंची उनकी पत्नी स्वाति सिंह को कैबिनेट में जगह मिली थी. इस बार पत्नी की टिकट कट गया लेकिन पति दयाशंकर को टिकट मिल गया. ऐसे में थानाध्यक्ष ने गणित लगाया कि पत्नी चुनाव लड़ नहीं रही है तो दयाशंकर जीेतें तो कैबिनेट में जगह मिलना तय है. हालांकि उनकी बधाई देने का ये वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते ये वायरल हो गया. मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो अब उन कार्रवाई हो गई. हालांकि अब दस मार्च को देखने वाली बात ये होगी कि थानाध्यक्ष की भविष्यवाणी कितनी सही होती है। साभार यूपीसीएन।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें