संदीप गुप्ता
जौनपुर । स्थानीय तेजीबाज़ार के पुरानीबाजार में मुख्यमंत्री योजना के तहत जर्जर लगभग दर्जनों पोल व नंगे विधुत तारों को बदल कर नया लगाया गया।
इस संबंध में उपस्थित इंजीनियर अवनीश राय व ठेकेदार अभय राय ने बताया कि तेजीबाज़ार मार्केट में स्थित लगभग दर्जनों लोहे के जर्जर विधुत पोल व विधुत तारों को मुख्यमंत्री रिकंडेक्टरिंग योजना के तहत बदलकर नया विद्युत पोल हाइड्रा मशीन के सहारे लगाया गया और सभी नंगे तारों को बदलकर केबल वायर लगाया गया, इंजीनियर अवनीश राय ने बताया कि नंगे वायर से हमेशा खतरा बना रहता था और विधुत चोरी की आशंका बनी रहती थी। इन्होंने ये भी बताया कि मार्केट में खम्भा बदलते समय स्थानीय लोगों से बहुत बहस भी हुई स्थिति को बिगड़ते देख ग्राम प्रधान का सहयोग लेना पड़ा।
वही स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि जर्जर विद्युत पोल व जर्जर तार बदलवाने के लिए संबंधित अधिकारियों से लगातार लिखित सूचना दी जा रही थी कई बार समाचार पत्रों में भी प्रमुखता से खबर छपी है।
इस मौके पर विनोद सोनी, सतीश चंद्र ऊमर, रामबाबू बी0डी0सी0, असलम, राजेश सोनी, राजन, सचिन गौतम, उमेश मोदनवाल, संदीप पत्रकार, संतोष, रवि सोनी, अनिल, रूदल, नन्हे, संजय, राहुल, शिव, अनुभव सहित सभी लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें