गाजीपुर। जिले के नंदगंज क्षेत्र में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली नमक बेच रहे कठई पहलवानपुर और कुसम्ही खुर्द चट्टी से दो दुकानदारों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों की दुकानों से 50-50 किलो नकली नमक बरामद किया गया।
एक कंपनी के प्रतिनिधि देवेंद्र प्रताप सिंह को सूचना मिली कि कठई पहलवानपुर और कुसम्ही खुर्द चट्टी पर उनकी कंपनी के पैकेट में नकली नमक भर कर बेचा जा रहा है। उन्होंने इसकी सूचना थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह को दी। थानाध्यक्ष के निर्देश पर रजादी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र नाथ सिंह ने कठई पहलवानपुर चट्टी और कुसम्ही खुर्द चट्टी स्थित दुकानों की जांच की।
दोनों जगहों से 50-50 किलो नमक बरामद हुआ। कंपनी के प्रतिनिधि ने बरामद नमक को नकली बताया। उसके बाद पुलिस दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दुकानदार रामदरश और नीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। साभार ए. यू।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें