भैया मुझे बचा लो आदित्य मुझे मार डालेगा, फिर ऐसा हुआ कि सुनकर काप जायेगा रूह

भैया मुझे बचा लो आदित्य मुझे मार डालेगा, फिर ऐसा हुआ कि सुनकर काप जायेगा रूह

देहरादून । बृहस्पतिवार को वंशिका नाम की छात्रा का क़त्ल करने के पश्चात् से अपराधी विद्यार्थी फरार चल रहा है। पुलिस विद्यार्थी को तलाशने में लगी हुई है।

दूसरी तरफ बेटी की मौत से परिवार में हंगामा मचा हुआ है। दरअसल, वंशिका कॉलेज में कुछ सीनियर विद्यार्थियों को भाई मानती थी। हॉस्पिटल में उपस्थित एक विद्यार्थी ने बताया कि उसके पास 4:41 बजे फोन आया था कि भैया मुझे बचा लो आदित्य मुझे मार डालेगा, वह तमंचा लेकर घूम रहा है। कुछ देर पश्चात् वह जब मौके पर पहुंचे तो वंशिका का शव वहां पर पड़ा था और लोग इकट्ठा थे। सीनियर विद्यार्थी ही वंशिका को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे।

वही वंशिका के सीनियर छात्र उसके शव के साथ हॉस्पिटल पहुंच गए थे। उन्होंने बताया की वंशिका उन्हें भाई मानती थी तथा अक्सर अपनी सहेलियों एवं उनसे बातचीत करती थी कि आदित्य उसे परेशान कर रहा है। वह उस पर प्यार करने का दबाव डाल रहा है मगर उसके लिए वंशिका के मन में कुछ भी नहीं था। ऐसे में उसे वह बार-बार परेशान कर रहा था।

बृहस्पतिवार को जब वंशिका कॉलेज के बाहर गई तो पहले से आदित्य वहां पर खड़ा था। उसकी गाड़ी भी वहीं खड़ी थी। इस के चलते वह अपना सामान भी नहीं ले सकी कि आदित्य ने उसे अपने पास बुलाया। लेकिन वह नहीं गई। इस बीच वंशिका ने अपने मुंह बोले भाई सीनियर विद्यार्थी को फोन किया तथा बोला कि भैया उसे बचा लो आदित्य के हाथ में तमंचा है वह उसे मार डालेगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भी आदित्य से वंशिका बात नहीं करना चाहती थी। वंशिका वहां से जाने लगी तो आदित्य ने उसे गोली मार दी। दूसरी तरफ जब मुंहबोला भाई मौके पर पहुंचा तो वंशिका जमीन पर पड़ी थी। वंशिका को सीनियर विद्यार्थी नजदीकी एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, मगर, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही अब पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है। साभार एनटीएल।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने