जौनपुर । जौनपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी मोहम्मद अरशद खान ने कहा है कि जौनपुर की जनता ने सपा को ऐतिहासिक मत दिया है। यादव, मुस्लिम के साथ सभी वर्ग के मतदाताओं ने आशीर्वाद दिया।
थोड़े से मतों से जीत से वंचित रह गए। शंका आठ मार्च को हुआ जब पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्ट्रांग रूम के बाहर पांच घंटे तक कैमरा बंद रहा। कुछ लोग पकड़े गए तो जिम्मेदारों ने कहा कि बीएसएनएल के कर्मी हैं। जिनके पास कोई पहचान पत्र नहीं था।
यह बातें उन्होंने शुक्रवार को सपा के जिला कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि शंका आज भी कायम है। मतदान व मतगणना में गड़बड़ी लोकतंत्र की सेहत के लिए अच्छा नहीं है। शंकामुक्त मतदान हो इसके लिए बैलेट पेपर से चुनाव हो।
ज्यादातर यादव व मुस्लिम मतदाताओं का मतदाता सूची से नाम गायब था। मतगणना के समय ईवीएम मशीनों पर सील नहीं थी, सिर्फ धागा था। वहां पर कोई व्यवस्था नहीं थी कि मतगणना को रोका जा सके। उनकी चुनाव आयोग से मांग है कि वीवीपैट से मतगणना कराई जाए। साभार जेएनएन।
सपा प्रत्याशी मोहम्मद अरशद खान |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें