बीजेपी को वोट देना महिला को पड़ा भारी,बहू और बेटे ने मारपीट कर मां को घर से बाहर निकाला

बीजेपी को वोट देना महिला को पड़ा भारी,बहू और बेटे ने मारपीट कर मां को घर से बाहर निकाला

अमेठी । जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा को वोट  देने पर एक मुस्लिम महिला सैमूला को उसके ही बेटे ने पत्नी संग मिलकर बुरी तरह पीटा है। यही नहीं, बहू और बेटे ने मारपीट के बाद मां को घर से बाहर निकाल दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के चेतरा बुजुर्ग गांव का है। यहां की रहने वाली सैमूला पत्नी इसहाक ने बताया कि करीब 30 सालों से वह यहां रह रही हैं। गांव के कृष्ण कुमार सिंह ने रहने के लिए उन्हें जमीन दी थी, जिस पर मकान बनाकर हम रह रहे हैं।

उन्होंने बताा कि विधानसभा चुनाव में कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि चाची अबकी बार राज साहब को कमल पर वोट देना तो हमने कमल पर वोट दे दिया। लेकिन जब बेटे और बहू को पता चला कि हमने कमल पर वोट दिया है तो बेटे नसीम और बहू नजरुन ने गाली देते हुए लात-घूंसों से मारा।

पीड़िता सैमूला ने बताया कि बेटे और बहू ने मिलकर मुझे घर से निकाल दिया और कहा कि राजा के यहां जाकर रहो, यहां दिखाई दी तो तुम्हें जान से मार देंगे। इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है। वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा कि सच क्या है।

इस मामले में एएसपी विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि गांव के रहने वाले नसीम खान और उनकी मां अगल-बगल कमरा बनाकर रह रहे थे। नसीम अपने घर के बाहर बाऊंडी बनवाना चाह रहे थे, जिसका उनकी मां विरोध कर रही हैं। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद था। उन्होंने कहा कि अन्य जो भी आरोप लगाए गए हैं, उसकी भी जांच की जा रही है। साभार  बीटी।

सैमूला

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने