उचक्कों ने सर्राफा कारोबारी की आभूषण से भरा बैग लूट कर हवाई फायरिंग करते हुए फरार,व्यापारियों में दहशत

उचक्कों ने सर्राफा कारोबारी की आभूषण से भरा बैग लूट कर हवाई फायरिंग करते हुए फरार,व्यापारियों में दहशत

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन-ओइना नहर मार्ग पर बेला गांव के समीप शनिवार की सुबह मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने सराफा व्यवसायी का आभूषणों से भरा बैग लूट लिया और हवा में गोलियां चलाते हुए भाग गए। आरंभिक छानबीन के बाद घटना को संदिग्ध बता रही पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुटी है। बैग में कितने के आभूषण थे यह भी पता नहीं चल सका है।

त्रिलोचन महादेव बाजार निवासी रमेश सेठ की रायगंज (भाऊपुर) में सराफा की दुकान है। रमेश सेठ अपने बेटे रवि के साथ मोटरसाइकिल से दुकान जा रहे थे। करीब दस बजे बेला गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने पीछे से टक्कर मारी जिससे पिता-पुत्र मोटरसाइकिल समेत गिर गए। इसके बाद बदमाश आभूषणों से भरा बैग छीनकर हवाई फायरिग करते हुए फरार हो गए। व्यवसायी के अनुसार उसने मोटरसाइकिल से बदमाशों का शोर मचाते हुए पीछा किया, कितु वे भागने में सफल हो गए। व्यापारी यह नहीं बता सका कि बैग में कितने मूल्य के आभूषण थे। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस व्यापारी को लेकर काफी देर तक भागदौड़ करती रही। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आरंभिक छानबीन में घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। व्यापारी पर काफी कर्ज है। उसके जुआ खेलने की भी बात सामने आ रही है। सभी पहलुओं से छानबीन की जा रही है। पीड़ित ने अभी तक तहरीर भी नहीं दी है। जैसी तहरीर मिलेगी, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने