पुलिस ने लूट की घटना का किया सफल अनावरण, तीन गिरफ्तार, एक अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल

पुलिस ने लूट की घटना का किया सफल अनावरण, तीन गिरफ्तार, एक अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल

आजमगढ़ । थाना बरदह अंतर्गत लूट की घटना का अनावरण, 03 गिरफ्तार, एक अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल।

कल लगभग शाम सवा चार बजे SO धर्मेन्द्र कुमार सिंह  मय हमराह के चेकिग के दौरान भादो मोड से आ रही मोटर साइकिल को रोकने पर मोटरसाइकल सवार पीछे मुड कर भागना चाहे जिसमे दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया। तीसरा व्यक्ति भागने मे सफल रहा।

पकडे गये व्यक्तियो के नाम रोशनलाल व रितिक कुमार के  पास से बरदह थाना FIR 62/22 धारा 392 भा0द0वि0 से संबंधित लूटी गई मोटर साइकिल बरामद हुई तथा अभि0गणो के कब्जे से 02 अवैध तमंचे बरामद हुए।
मुखबिरी सूचना पर तीसरे फरार अपराधी की तालाश में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिह मय हमराहियान द्वारा बर्रा तिराहे से मकान पर दबिश के दौरान भागते हुए अभियुक्त ने  पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा।
आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष बरदह द्वारा अपनी सरकारी पिस्टल से फायर किया गया जो बदमाश के दाहिने पैर में लगा व बदमाश नीचे गिर गया।
बदमाश को आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए समय 22.45  बजे बर्रा तिराहा के पास खेत में पकड़ लिया गया।
पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ में अपना नाम संदीप कुमार पुत्र रामदुलार निवासी गंगवल थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 21 वर्ष बताया।
अभि0 की जेब एक अदद नीले रंग की एन्ड्राइड मोबाईल Realme बरामद हुआ
पूछताछ पर बताया कि तीन दिन पहले अपने साथियो (रोशनलाल,रितिक कुमार ) के साथ मिलकर जिवली देवगांव रोड पर शाम को एक ब्यक्ति से मो0सा0 व मोबाइल छीने थे आज हम तीनो लोग उसी लूटी गयी मोटर साइकिल से किसी बड़े काम के लिए रेकी कर रहे थे कि शाम को पुलिस द्वारा हमारे दोनो साथियो को चेकिग के दौरान मोटर साइकिल सहित पकड़ लिया गया और मै मौके से खेत की फसलो मे छिपते छिपाते फरार हो गया था।
अपराध का तरीका- अभि0 गणो द्वारा गिरोह बनाकर दिन में घूमफिर कर रेकी करना तथा सूनसान रास्ते पर असलहा सटा कर  लूट, छिनैती जैसे अन्य जघन्य अपराध कारित करना ।
#पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 -66/22 धारा 307 भा0द0वि0 व 3/25 शस्त्र अधि0
#आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 -62/22 धारा 392/411 भा0द0वि0 
#गिरफ्तार अभियुक्त
1.संदीप कुमार पुत्र रामदुलार निवासी गंगवल थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ (पुलिस मुठभेड़ में घायल)
2. रोशनलाल पुत्र रामाश्रय राम निवासी मानिकपुर सिधौना थाना मेहनाजपुर।
3. रितिक कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी सिधौना थाना मेहनाजपुर।
#कुल बरामदगी
1. लूटी गई मोटरसाइकल सुपर स्प्लेंडर
2- एक अदद नीले रंग की एन्ड्राइड मोबाईल Realme
3. 03 अवैध तमंचे .315 बोर , 07 खोखे, 04 जिंदा कारतूस
#गिरफ्तारी टीम -
थानाध्यक्ष बरदह व उनकी टीम ने इस प्रकरण में किया सफल अनावरण।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने