जौनपुर । मडि़याहूं कोतवाली क्षेत्र के किसुनपुर मेंजा गांव में भूमि विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह पट्टीदारों ने मां-बेटी की लाठी डंडा से पिटाई कर घायल कर दिया। घायल मां बेटी कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत किया है।
किशुनपुर मेंजा गांव में राम सागर पटेल एवं सभा पटेल के बीच काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा है। बड़े भाई राम सागर के बीमार रहने के कारण छोटे भाई सभा की नियत खराब हो गई और उनकी जमीन को हड़पने की नियत से राम सागर पटेल के परिजनों को परेशान करने लग। मंगलवार दोपहर रामसागर की पत्नी द्रौपदी और उनकी बेटी शशिकला मवेशियों के लिए चारा काट कर अपनी भूमि में रख रही थी। देवर सभा पटेल ने इसका विरोध किया जिसके बाद देवर और भाभी में कहासुनी होने लगी।
आरोप है कि देवर सभा पटेल ने अपने पुत्र आनंद पटेल और पत्नी आशा देवी को मारने के लिए ललकारा। जिसके बाद सभा का पुत्र आनंद पटेल लाठी लेकर उसकी व बेटी शशिकला की पिटाई कर दी।कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने तहरीर लेकर मेडिकल मुआयना कराने के लिए सीएचसी मडि़याहूं भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी अशेष नाथ सिंह ने बताया कि घायल का मेडिकल करा कर हल्का पुलिस द्वारा मामले की जांच करवाने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साभार ए. यू।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें