उमानाथ सिंह स्टेडियम में अंडर-19 क्रिकेट ट्रायल संपन्न,रिजल्ट 2 दिन बाद

उमानाथ सिंह स्टेडियम में अंडर-19 क्रिकेट ट्रायल संपन्न,रिजल्ट 2 दिन बाद

जौनपुर । जौनपुर में अंडर-19 क्रिकेट ट्रायल तिलकधारी महाविद्यालय के उमानाथ सिंह स्टेडियम में संपन्न हुआ। ट्रायल में कुल 160 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

160 खिलाड़ियों में से 16 खिलाड़ियों की फाइनल सूची जारी की जाएगी। जौनपुर अंडर 19 क्रिकेट ट्रायल की सिलेक्शन कमिटी में वरिष्ठ खिलाड़ी के तौर पर देवदत्त उपाध्याय मौजूद रहे।
इसके अलावा मयंक प्रताप सिंह, विवेक यादव, अभय सिंह बंटी, प्रवीन सिंह, कुलदीप सिंह और दिनेश यादव मौजूद रहे। सेलेक्शन कमिटी द्वारा बताया गया कि अंडर 19 ट्रायल के रिजल्ट 2 दिन बाद आएंगे।
जिन खिलाड़ियों का सेलेक्शन होगा उन्हें कॉल करके कैंप के लिए बुलाया जाएगा।
जौनपुर के सचिव सिद्धार्थ सिंह ने बताया की 2 दिन में ये लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
जौनपुर के उमानाथ सिंह स्टेडियम में अंडर 19 क्रिकेट ट्रायल 2 दिन में संपन्न हुआ। इस दौरान 160 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। ट्रायल के लिए फॉर्म पहले ही भरवा दिए गए थे।
फॉर्म भरे हुए खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए बुलाया गया था। खिलाड़ियों का तिलकधारी महाविद्यालय में ओपन नेट्स में ट्रायल लिया गया।
ट्रायल में कुल 160 खिलाड़ी उपस्थित हुए। इन 160 खिलाड़ियों में 70 खिलाड़ियों ने बतौर बैटमैन के रूप में अपना ट्रायल दिया। इनमें ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर बैटिंग के लिए ट्रायल हुए।
ट्रायल में 86 बॉलर ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इनमें से 78 ने तेज गेंदबाजी तो वहीं 8 ने स्पिन गेंदबाजी के लिए अपना ट्रायल दिया। इसके अलावा 4 खिलाड़ियों ने विकेटकीपर के लिए ट्रायल दिया है। साभार टीएम।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने