20 लाख से अधिक स्टांप ड्यूटी चोरी का हुआ खुलासा, एसडीएम की 16 बड़े बैनामों की जांच में हुआ खुलासा

20 लाख से अधिक स्टांप ड्यूटी चोरी का हुआ खुलासा, एसडीएम की 16 बड़े बैनामों की जांच में हुआ खुलासा

जौनपुर । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश ने शनिवार को अभियान के तहत 16 बड़े बैनामों की जांच की। इस दौरान 40 प्रतिशत बैनामों में स्टांप ड्यूटी की कमी पाई गई। इस तरह अनुमान लगाया कि 20 लाख से अधिक की स्टांप की चोरी संबंधित बैनामा कराने वालों ने की है।जनपद में हर माह बड़े बैनामों की जांच वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं की जाती है।

इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को अपर जिलाधिकारी ने शाहगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम मनेछा, नटोली, शाहपुर, अखीपुर, चौकिया, सुरिस, कौड़िया, ईसापुर, भादी, अरंद में 16 बड़े बैनामों की जांच की। उन्होंने बताया कि इस दौरान लगभग 40 प्रतिशत बैनामों में स्टांप ड्यूटी की कमी पाई गई। स्टांप ड्यूटी की कमी को वसूल करने के लिए संबंधित के विरुद्ध वाद दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। अब यह अभियान अगले एक-दो सप्ताह में प्रत्येक तहसील में चलाया जाएगा। इस मौके पर संबंधित गांव के लेखपाल एवं कानूनगो एवं स्टांप लिपिक उपस्थित रहे। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने