आजमगढ़। जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के करिया गोपालपुर गांव के पास शुक्रवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ आजमगढ़ में दो और जौनपुर में तीन मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि देवगांव कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी करिया गोपालपुर गांव के पास चहारदीवारी किनारे छिपकर बैठा है और किसी घटना को अंजाम देन की तैयारी में है। इस पर देवगांव कोतवाली प्रभारी शशिमौली पांडेय के नेतृत्व में दो टीम चहारदीवारी के पास पहुंची।
पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कहा तो बदमाश ने पुलिस टीम पर दो और फायर झोंक दिए। जवाबी कार्र्रवाई में गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और जिला अस्पताल भेज दिया।
एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान 25 हजार के इनामी व देवगांव कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर अपराधी महेंद्र मुसहर पुत्र नखरो मुसहर निवासी सिकरारा थाना कोतवाली देवगांव के रुप में की गई। वह बरदह थाना क्षेत्र में हुई डकैती के मामले में वांछित था।
पूछताछ में महेंद्र मुसहर ने बताया कि छह नवंबर 2021 को बरदह थाना के बिजौली गांव निवासी रवि चौरसिया के घर हुई डकैती की घटना को उसने अंजाम दिया था। इसमें 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि टुनटुन व रामगोपाल जायसवाल फरार चल रहे हैं। इनके खिलाफ पुलिस एनबीडब्लू जारी कर गिरफ्तारी की कवायद में जुटी है। महेंद्र मुसहर के खिलाफ जौनपुर में तीन व आजमगढ़ में दो मुकदमे डकैती, लूट आदि की धाराओं में दर्ज है। साभार ए. यू।
![]() |
पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया इनामी बदमाश |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें