वाराणसी । चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी समेत किसी भी जिले में रहने वाले 10वीं पास लोगों को योगी सरकार 25 लाख रुपये तक का लोन दे रही हैं। इस लोन की मदद से आप बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं और अपनी बिजनेस को बढ़ा भी सकते हैं।
खबर के अनुसार राज्य में युवाओं के लिए योगी सरकार ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना शुरू की हैं। इस योजना के तहत राज्य के पुरुष और महिलाओ को लाभ प्रदना किया जायेगा। उद्योग क्षेत्र में बिजनेस के लिए 25 लाख रुपये तक और अन्य सर्विस सेक्टर में बिजनेस के लिए 10 लाख तक का लोन दिया जायेगा।
इतना ही नहीं इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 25 प्रतिशत मार्जिन मनी उपलब्ध करायें जाने का भी प्रावधान है जो कि उद्योग क्षेत्र हेतु अधिकतम 6.25 लाख रुपये तथा सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम 2.50 लाख रुपये है। इसके बारे में अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
आपको बता दें की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं की न्यूनतम आयु 18 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। साथ ही साथ युवाओं को स्थाई रूप से उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होनी चाहिए।
आवेदन के लिए वेबसाइट : https://diupmsme.upsdc.gov.in/login/Registration_Login
नोट : आवेदन करने से पहले आप उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निर्देशालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर इस योजना से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करें। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। साभार एचएन।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें