नई दिल्ली। भारत के पूर्व ओपनर अरुण लाल दूसरी बार शादी रचने जा रहे हैं। वे वह 66 साल की उम्र में दूसरी दूल्हा बनेंगे। उनकी होने वाले पत्नी का नाम बुलबुल साहा है और बुलबुल की उम्र इस समय महज 38 साल है।
यानी के वह अपने होने वाले पति अरुण लाल से 28 साल छोटी हैं।
बता दें कि अरुण लाल और बुलबुल काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं। दरअसल ये दोनों काफी पुराने दोस्त हैं। अरुण लाल ने अपनी और बुलबुल की शादी का कार्ड भी छपवा लिया और उसे बांटने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है के उनकी शादी आने वाली 2 मई को कोलकाता के पीयरलेस इन होटल में होगी। शादी कि बाद एक ग्रेंड रिसेप्शन भी दिया जाएगा।
बताते चलें कि भारत के इस पूर्व क्रिकेटर की पहली शादी रीना से की थी। हालांकि बाद में दोनों ने आपसी सहमति से ही तलाक लिया था। वहीं सूत्रों का कहना है कि रीना काफी समय से बीमार चल रही हैं ऐसे में उनकी मर्जी से ही अरुण लाल दूसरी शादी करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अरुण और बुलबुल ने एक महीने पहले ही इंगेजमेंट की थी जबकि ये दोनों रिलेशनशिप काफी समय से हैं.
यूपी के हैं रहने वाले
अरुण लाल का जन्म एक अगस्त 1955 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में हुआ था। सबसे पहले उन्होंने बंगाल के लिए क्रिकेट खेला है। अरुण को साल 2016 में कैंसर हुआ था जिसकी वजह से उन्होंने कमेंट्री छोड़ दी थी। बीमारी को मात देने कि बाद उन्होंने बंगाल टीम की कोचिंग की कमान संभाली। साभार यूपीके।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें