जानें माने स्कूल के 29 बसों का फिटनेस फेल,एआरटीओ प्रशासन के जांच में हुआ खुलासा

जानें माने स्कूल के 29 बसों का फिटनेस फेल,एआरटीओ प्रशासन के जांच में हुआ खुलासा

आजमगढ़ । स्कूलों में चल रही बसों के रखरखाव और फिटनेस की पोल गुरुवार को खुल गई. एआरटीओ प्रशासन रामवृक्ष सोनकर के नेतृत्व में टीम ने शहर के हरबंशपुर स्थित चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में पहुंचकर बसों की जांच की.

यहां 29 बसों की फिटनेस मानक के अनुरूप नहीं पाई गई जिस पर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि कुछ दिन पहले गाजियाबाद में एक प्रतिष्ठित स्कूल के बच्चे की बस में मौत हो गई थी जिस पर कई सवाल खड़े हुए थे.

बसों के रखरखाव पर नहीं दिया जाता ध्यान

इसके बाद शासन के निर्देश पर आजमगढ़ में भी प्रशासन विभाग वाहनों की जांच कर रहा है. खास बात यह भी है कि तमाम स्कूल एडमिशन व फीस के नाम पर हजारों रुपए वसूलते हैं और डीजल पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी के नाम पर स्कूली बसों का किराया भी कई गुना बढ़ा दिया है लेकिन रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जाता है.

एआरटीओ ने बताया कि जिस स्कूल में वह आए हैं वहां पर खड़ी 29 बसें फिटनेस में फेल पाई गई हैं और यह रन करती हैं. अगर यह रोड पर पकड़ी जाएंगे तो इन पर कार्रवाई की जाएगी .उन्होंने यह भी कहा कि आजमगढ़ में अनुमानत: 700 से ज्यादा बच्चों को ढोने वाली स्कूल की गाड़ी फिटनेस में फेल हैं.

स्कूल प्रबंधन से की गई है ये अपील

रामवृक्ष सोनकर आरटीओ प्रशासन का कहना है कि हम लोग शासन के निर्देश पर स्कूल बसों की फिटनेस चेकिंग करने के लिए आए हैं, यहां स्कूल में भी हम लोग ये देखने आए हैं जिसमें इनकी 29 गाड़ियां फिटनेस में फेल हैं.

अगर इनकी गाड़ियां सड़कों पर चलती मिलेंगी तो उनके चालान होंगे. अभी हम शासन के निर्देश पर ये अपील करने आए हैं कि बिना फिटनेस की गाड़ियां सड़क पर ना चलाएं. अगर चलेंगी तो इसकी जिम्मेदारी प्रबंधक और प्रिंसिपल की होगी, वहीं अभी जनपद में लगभग स्कूलों कि 700 गाड़ियों का फिटनेस फेल हैं. साभार एबीपी न्यूज़।

जॉच करते अधिकारी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने