गेहूं के खेत में 38 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

गेहूं के खेत में 38 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

गाज़ीपुर । गेहूं के खेत में बीती देर रात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विन्दवलियां गांव की है। युवक दो दिन से घर से गायब था। बताया गया कि विन्दवलियां निवासी दीपक( 38) वर्ष पुत्र रामदयाल दो दिन से घर नहीं पहुंचा था। बीती देर रात ग्रामीणों ने खेत में उसका शव देखा। थोड़ी ही देर में भीड़ जमा हो गई। जानकारी पाकर पिता रामदयाल समेत परिजन मौके पर पहुंचे।

घटना की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस व क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गये। तभी शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह भी मौके पर पहुच घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद पीड़ित परिवार के सदस्यों से घटना के संबंध में जानकारी ली और आगे की कार्रवाई हेतु संबंधित को निर्देशित किया। शहर कोतवाल विमलेश मौर्य ने बताया कि मौत के कारणों की जानकारी के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने