40 साल की चाची जेठ के सोलह साल के बेटे को लेकर फरार, पिता ने दर्ज कराया केस

40 साल की चाची जेठ के सोलह साल के बेटे को लेकर फरार, पिता ने दर्ज कराया केस

अमरोहा । प्रेम प्रसंग के चलते 40 साल की चाची जेठ के सोलह साल के बेटे को लेकर फरार हो गई। काफी तलाशने के बावजूद दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। पिता ने बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मामला अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां पर रहने वाले किसान का 16 वर्षीय बेटा कक्षा सात का छात्र है। चर्चा है कि 40 वर्षीय सगी चाची किशोर पर फिदा हो गई। दोनों के बीच काफी दिन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके चलते बीती 19 जनवरी की सुबह में 11 बजे चाची किशोर को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई। दोनों बाइक से फरार हो गए। परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। किशोर के पिता ने चाची पर बेटे को बेचने या किसीअनहोनी की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसओ बृजेश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों को जल्द बरामद कर लिया जाएगा। 

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने