प्रतापगढ़ । प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज में तैनात एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव की पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी नायब नाजिर सुनील शर्मा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के बाद कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा और देर रात तहसील गेट पर कर्मचारियों ने जाम लगा दिया. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंच गए। कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए डीएम ने एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. जिसके बाद एसडीएम समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![]() |
फोटो साभार: सोशल मीडिया |
एसडीएम पर पिटाई का आरोप लगाने वाले लालगंज तहसील में तैनात नायब नाजिर सुनील शर्मा (50) की शनिवार रात को मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसकी जानकारी होने पर कर्मचारी संगठन भड़क गए. अस्पताल पहुंचे कर्मचारियों और अधिवक्ताओं ने घटना को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. यहां तक कि पुलिस को शव को अपने कब्जे में लेने में भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए. जिसके बाद देर रात तक कर्मचारी आरोपी एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उसकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. इधर, डीएम ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए और देर रात एसडीएम को हटाकर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया. डीएम के आदेश पर देर रात आरोपी एसडीएम समेत चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें