बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी,9 पुलिस कर्मियों का सेवा समाप्त

बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी,9 पुलिस कर्मियों का सेवा समाप्त

पटना । बिहार के वैशाली जिले में पुलिस लाइन में बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करना पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ा. एसपी मनीष ने एक साथ नौ पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के 11 सिपाहियों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज हुआ था.

इन पुलिसकर्मियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका था, अब इन्हें नौकरी से भी निकाल दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार साल 2021 के मार्च महीने में महाशिवरात्रि के मौके पर रात में पुलिस लाइन में बार बालाओं का डांस हुआ था. डांस का वीडियो वायरल होते ही एसडीपीओ राघव दयाल ने छापेमारी किया था.

जिसके बाद सभी 11 सिपाहियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की गई थी. अब विभागीय कार्रवाई में 9 सिपाहियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि दो के खिलाफ फिलहाल विभागीय कार्रवाई चल रही है. पुलिस लाइन में पुलिसवाले बार बालाओं पर पैसा लुटाते भी नजर आए.

महाशिवरात्रि के अवसर पर पुलिस लाइन में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. वैशाली जिले में डीजे बजाने पर प्रतिबंध के बावजूद पुलिसवालों ने ही नियम की धज्जियां उड़ा दी. जिलाधिकारी ने डीजे बजाने पर रोक लगा रखा था. बावजूद पुलिस लाइन में महाशिवरात्रि पर ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. साथ ही देर रात तक बार बालाओं का डांस भी चला.

इस मामले में 9 पुलिसकर्मियों की सेवा बर्खास्तगी से पूरे पुलिस लाइन में हड़कंप मचा हुआ है. जिन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया है, उनमें पुलिस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार मंत्री गौरव कुमार कोषाध्यक्ष सुमन कुमार अरविंद कुमार उपाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह उपाध्यक्ष मनोरंजन कुमार सिंह सदस्य रंजीत कुमार सदस्य अजय कुमार राजेश कुमार सिंह सनी कुमार सुनीता कुमारी और दीपा कुमारी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

इनके ऊपर लाउडस्पीकर एक्ट करो ना फोटो कॉल का उल्लंघन सरकारी निर्देशों का उल्लंघन सहित कई आरोप में मामला दर्ज किया गया था. अब इनमें से 9 लोगों की सेवा आज समाप्त कर दी गई है. शेष दो आरोपियों पर जांच चल रही है. साभार एलएम।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने