जौनपुर । मडि़याहूं कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने रविवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र दी है, जिसमें जलालपुर थाना क्षेत्र के कोररी गुतवन निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
इस पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।
युवती का आरोप है कि जलालपुर थाना क्षेत्र के गुतवन गांव निवासी एक लड़की की शादी उसके गांव में हुई है। उसका भाई राजकुमार सोनकर बराबर आया जाया करता था। इसी दौरान युवती से उसका संबंध हो गया।
युवती गर्भवती हो गई। बाद में युवक ने शादी से इनकार कर दिया। इस बात से आहत होकर पीडि़त युवती अपने परिजनों को सारी बात बताई। परिजनों ने जब इसकी शिकायत पूजा सहित राजकुमार के परिजनों से की तो उल्टे लोग पीडि़त युवती को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। पुलिस ने दुष्कर्मी युवक राजकुमार सहित अशोक सोनकर, उर्मिला, बाबू लाल, तारा देवी, पूजा देवी पत्नी जगदीश सोनकर सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। कोतवाल अशेषनाथ नाथ सिंह ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें