जौनपुर । राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह का जन्मदिन संगठन पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सेवा दिवस के रुप में मनाया प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह का जन्म दिवस।
![]() |
फाइल फोटो |
इस अवसर पर संगठन कार्यालय पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया उक्त अवसर पर दिव्यांग जनों को ट्राईसाईकिल एवं हियरिंग मशीन वितरित की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में (एसपी सिटी) संजय कुमार जी को बुलाया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ रमेश सिंह जी ने कहा कि दिव्यांगता तन में नहीं मन में होती है यह शरीर ईश्वर का दिया हुआ वरदान है अतः हमें इस के दिव्यांग लोगों के प्रति बिना किसी भेदभाव के समान व्यवहार एवं कुशल आचरण के साथ रहना चाहिए ताकि समाज में ऐसे लोगों के मन में किसी भी प्रकार का मानसिक विकार न पैदा हो। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे लिए अत्यंत ही यादगार एवं सुखद है दीन दुखियों की सेवा करना ही मानव जीवन का एकमात्र लक्ष्य है हमें पूर्णता तभी मिलती है जब हम ऐसे लोगों के बीच अपनी खुशियों को बाटे जो समाज में उपेक्षित हैं हमारा संकल्प है कि मैं सदैव कुपोषित एवं दिव्यांग जनों के प्रति श्रद्धा का भाव रखते हुए इनकी सेवा करूं। संगठन पदाधिकारियों द्वारा मेरे जन्मदिन पर इस तरह के अलौकिक कार्यक्रम का आयोजन मेरे जीवन को धन्य बनाता है इसके लिए मैं संगठन के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ता बंधुओं मात्र शक्तियों के साथ-साथ आज के दिन सोशल मीडिया पर भी जिनका शुभाशीष मिला उन सभी का हृदय से धन्यवाद करती हूं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ कुलदीप सिंह ने जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि सन मार्गों पर चलकर ही मनुष्य अच्छे प्रतिफल को पाता है इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन अपने आप में मैं अलौकिक है, आज के दिन से हम सभी को दीन दुखियों के प्रति सेवा का संकल्प लेना चाहिए हमारे शास्त्रों में भी परोपकार से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता है, ऐसा वर्णन किया गया है जन्म दिवस के अवसर पर ट्राईसाईकिल के वितरण में प्रदेश सचिव नारायण सिंह जी का सहयोग अत्यंत ही सराहनीय रहा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नारायण सिंह ने कहा कि हमारा संगठन राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी जिस संकल्प के साथ आज गरीबों असहाय एवं दिव्यांग जनों की की सेवा कर रहा है इससे अन्य संगठनों को भी सीख लेनी चाहिए, मनुष्य का जन्म तभी सार्थक होता है जब उसके अंदर परमार्थ की भावना हो नर सेवा ही नारायण सेवा है, कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रदीप तिवारी ने कहा कि संगठन आगामी भविष्य में भी इस तरह के विविध धार्मिक एवं सामाजिक अनुष्ठानों के माध्यम से समाज के दबे कुचले एवं वंचितों की सेवा को लेकर संकल्पित है। राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी परिवार समाज के प्रत्येक वर्ग को जो हिंदू विचारधारा से प्रभावित हैं और हिंदुत्व में विश्वास रखते हैं साथ लेकर चलते हुए सनातन धर्म और संस्कृति के उत्थान हेतु सदैव प्रयत्नशील रहते हुए उपेक्षित तो एवं वंचितों की सेवा एवं मदद के लिए सदैव तत्पर रहेगा, कार्यक्रम को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष देवेश उपाध्याय संबोधित करते हुए कहा कि मेरे संगठन का उद्देश्य ही गरीबों एवं असहाय की सेवा करना है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री शैलेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जी के जन्मदिन पर इस तरह का आयोजन समाज में एक नया संदेश देगा, समाज सदैव ऐसे स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करता है जो पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से समाज के शोषित एवं वंचित दीन दुखियों की सेवा करते हैं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री महिला मोर्चा सीमा तिवारी ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं आज प्रदेश अध्यक्ष जी के जन्मदिवस पर हम सभी शुभकामनाओं के साथ सेवा दिवस के रूप में मना रहे हैं, हमारा संकल्प है आगामी भविष्य में भी संगठन अध्यक्ष जी की देखरेख में दीन हीन एवं दिव्यांग जनों की सेवा के और भी विविध कार्यक्रम आयोजित करेगा, इसके साथ ही टी. डी कॉलेज के निकट श्री साईं बाबा के मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह ,संगठन मंत्री आनंद तिवारी, प्रदेश महासचिव सुधीर सिंह ,प्रदेश मीडिया प्रभारी विक्रम गुप्ता ,राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी संदीप सोनकर, जिला संगठन महामंत्री सौरभ मिश्रा ,विपुल सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक सिंह पिंटू ,प्राणेश सिंह, विनय सिंह, ज्ञानेश सिंह के साथ ही महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष शिवांगी यादव ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रेखा सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए केक काटकर दीन दुखियों की सेवा करने का संकल्प लेते हुए हर्षोल्लास के रूप में जन्मदिन मनाया।
आज अंजना जी के हाथों से साइकिल पाकर दिव्यांगों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने डॉ. अंजना जी को बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं दी ।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें