किशोरी से दुष्कर्म मामले में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी निरीक्षक निलंबित

किशोरी से दुष्कर्म मामले में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी निरीक्षक निलंबित

गाजीपुर । शादियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से आरोपी युवक द्वारा झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले को गंभीरता से नहीं लेने और तत्काल विधिक कार्रवाई नहीं करने पर एसपी ने प्रभारी निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

साथ ही विभागीय जांच बैठा दी है। बृहस्पतिवार को हुई कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।
एक गांव की किशोरी द्वारा पुलिस को अवगत कराया कि आरोपी युवक दीपक यादव उससे फोन पर बात करता था और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता बीते 25 अप्रैल को प्रार्थना पत्र लेकर थाने में प्रस्तुत हुई, लेकिन प्रार्थना पत्र पर प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरूप आदर्श ने विधिक कार्रवाई नहीं की।

पीड़िता दो दिनों तक थाने में अनावश्यक रूप बैठी रही। प्रभारी निरीक्षक ने पीड़िता के प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया और दो दिन बाद मुकदमा दर्ज किया। जानकारी होने पर मामले को एसपी रामबदन सिंह ने गंभीरता से लिया और प्रभारी निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने और पद के दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से न किए जाने पर कार्रवाई की गई। इस संबंध में एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि शादियाबाद प्रभारी निरीक्षक सलील स्वरूप आदर्श द्वारा कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने और पद के दायित्यों को निर्वहन सही ढंग से नहीं किया गया है। इस पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी गई है। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने