एसपी ने निरीक्षक एवं उप निरिक्षक को गम्भीर आरोप में निलम्बित किया

एसपी ने निरीक्षक एवं उप निरिक्षक को गम्भीर आरोप में निलम्बित किया

आजमगढ़ । एसपी आजमगढ़  अनुराग आर्य ने निरीक्षक ना0 पु0 दिलीप कुमार सिंह व उ0नि0 नवल किशोर सिंह थाना रानी की सराय को गम्भीर आरोप में निलम्बित कर प्रारम्भिक जांच के आदेश।

17 अप्रैल को थाना रानी की सराय पर आवेदक राजबली पुत्र शिवनाथ द्वारा प्रा0 पत्र प्रस्तुत किया गया कि विपक्षी श्याम लाल पुत्र स्व0 बाउर सोनकर निवासी सेठवल, थाना रानी की सराय से जमीन का एग्रीमेन्ट लिया गया था तथा उसी में मकान बनाकर पूरे परिवार के साथ रह रहा था तथा एग्रीमेन्ट के सम्बन्ध में आवेदक द्वारा दीवानी न्यायालय में मुकदमा किया गया है, जो विचाराधीन है। दिनांक-17.04.222 को सुबह 10.00 बजे दिन में अर्जुन, भीम, नकुल व सहदेव पुत्र गण श्यामलाल निवासी ग्राम तिवारीपुर थाना रानी की सराय आजमगढ़ द्वारा चार गाड़ी बदमाश के साथ आकर घर गृहस्थी सामान को घर से बाहर फेंक दिया गया तथा उसके मकान को गिरा दिया और नगदी व मोबाइल गहना उठा ले गये तथा जाते समय जान से मारने की धमकी दी गयी।

प्राप्त सूचना पर यह दिनांक- 17.04.2022 को समय 19.00 बजे उपनिरिक्षक नवल किशोर सिंह  मौके पर गये किन्तु निरीक्षक ना0 पु0 दिलीप कुमार सिंह मौके पर नहीं गए।।  उ0नि0 नवल किशोर सिंह द्वारा न तो प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कराया गया और न ही अपाधियों के विरूद्ध कोई ठोस प्रभावी कार्यवाही की गयी। थाना प्रभारी दिलीप सिंह द्वारा भी कोई कार्यवाही किसी प्रकार की नहीं कि गयी।

अगले दिन आवेदक ने पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी व्यथा बताई तो sp सिटी को भेजकर जांच कराई गई जिसमें उक्त दोनों की घोर लापरवाही परिलक्षित हुई।

उपरोक्त निरीक्षक व उप-निरीक्षक द्वारा कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही उदासीनता तथा स्वेच्छाचारिता बरतने का आरोप पाया गया।
अतः दिनांक- 18.04.2022 को पुलिस अधीक्षक अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा निरीक्षक ना0 पु0 दिलीप कुमार सिंह व उ0नि0 नवल किशोर सिंह थाना रानी की सराय को तत्कालिक प्रभाव से निलंबित करते हुए प्रारम्भिक जाँच हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ को दिया गया।

जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण व अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही में अगर किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही किसी भी थाना प्रभारी न बरती जाए यह निर्देश सभी थाना प्रभारियों को पुनः दिए गए है।

एसपी आजमगढ़:अनुराग आर्य

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने