सिपाही ने शादी का झांसा देकर युवती से बनाया शारीरिक संबंध, एसपी ने बैठाई जांच

सिपाही ने शादी का झांसा देकर युवती से बनाया शारीरिक संबंध, एसपी ने बैठाई जांच

अलीगढ़ । देहलीगेट थाना क्षेत्र में एक सिपाही ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बना लिये। करीब एक साल तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप में साथ-साथ रहे। अब आरोपी शादी करने से मुकर गया।

कुछ बी बोलने पर गाली गलौज कर मारपीट तक कर डाली। शुक्रवार को पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी को पूरे मामले की जांच सौंपी है।

एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में सासनीगेट निवासी युवती ने कहा है कि करीब एक साल पहले एक सिपाही घर पर भाई के वारंट लेकर गया था। इसी बीच आरोपी सिपाही ने परिवार के बारे में जानकारी कर फोन नंबर ले लिया। दोनों की फोन पर बातचीत शुरू हुई तो नजदीकियां बढ़ गई। आरोपी का घर पर आना-जाना शुरू हो गया।

आरोप है कि इसी बीच सिपाही ने युवती को मिलने के लिए अपने कमरे पर बुला लिया। वहां शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए। तब से सिपाही लिवइन रिलेशनशिप में गूलर रोड पर कमरा लेकर रह रहा था। अब युवती ने शादी की बात कही तो वह मुकर गया। शिकायत करने पर तरह-तरह की धमकियां दे रहा है। इस संबंध में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत को पूरे मामले की जांच सौंपी है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने