जौनपुर । भारी भरकम दहेज लेने और न मिलने पर बहुओं को प्रताड़ित करने वालों के लिए नसीहत देने वाली खबर सामने आई है। एक परिवार ने अपने बेटे की शादी महज एक रूपये मे की, जिसकी सराहना की जा रही है।
मुंगराबाद शाहपुर थाना क्षेत्र के बिरधौलपुर रायपुर निवासी समर बहादुर यादव दहेज के प्रबल विरोधी हैं। उन्होने अपने पुत्र सूरज यादव की शादी जनपद प्रतापगढ़ के बासी गारापुर गांव में बंशीलाल यादव की पुत्री अर्चना यादव से तय की। दहेज न लेने का फरमान सुना दिया।
तीन दिन पूर्व पूरी शानों शौकत के साथ बारात निकली और लड़की पक्ष के दरवाजे पर पहुंची। बारातियों का जमकर स्वागत सत्कार किया गया। मंडप में दूल्हा दूल्हन बैठे तो महज एक रूपये मे शादी की रस्म अदा की गई। सुबह जब बारात वापस आने को हुई तो लड़की पक्ष ने भारी भरकम दहेज बाहर निकाला, लेकिन लड़के के पिता समर बहादुर यादव व पुत्र सूरज ने तय वादे के मुताबिक दहेज लेने से इनकार कर दिया। साथ ही खुशी-खुशी बहू को विदा कराकर घर ले आए। आज के दौर मे इस अनूठी शादी की चहुओर चर्चा हो रही है। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें