गोरखपुर । गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हमले में घायल जवानों से मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। सूबे के मुखिया ने हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी को दबोचने के दौरान घायल दोनों जवानों (गोपाल गौड़ और अनिल पासवान) से मुलाकात की। उनके साहस और पराक्रम की सराहना की। आश्वस्त किया कि उनके इलाज की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। इस दौरान घायलों के परिजनों से मुलाकात भी की। उधर, हमलावर को बाइक से मंदिर छोड़ने वाले दो युवकों को एटीएस ने महराजगंज जिले से उठाया है। दोनों संदिग्ध बताए जा रहे हैं। पीएसी के इन आरक्षियों और नागरिक पुलिस के आरक्षी अनुराग राजपूत के लिए पांच लाख रुपये इनाम की घोषणा मुख्यमंत्री ने सोमवार दोपहर में ही कर दी थी।
आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को चार अप्रैल रात आठ बजे से 11 अप्रैल की दोपहर दो बजे तक के लिए पुलिस अभिरक्षा रिमांड पर दिए जाने का आदेश अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक नाथ सरस्वती ने दिया है। जानकारी के मुताबिक, अभियोजन पक्ष की ओर से अभियोजन अधिकारी नागभूषण पाठक का कहना था कि अभियुक्त कुछ दिनों तक मुंबई, जामनगर, कोयंबटूर, नेपाल और लुंबनी गया था। आरोपी के पास से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, दिल्ली से मुंबई उड़ान का टिकट और उर्दू से मिलती जुलती इस्लामिक भाषा का साहित्य बरामद हुआ है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस अभिरक्षा रिमांड स्वीकृत करते हुए पुलिस को निर्देशित किया है कि पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित को प्रताड़ित नहीं करेगी। साथ ही उच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करेगी। साभार ए. यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें