जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर, रायबरेली हाईवे पर इटहरा गांव के पास ट्रक और ट्रैक्टर मे टक्कर से ट्रैक्टर मे बैठे अधेड़ की मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिसे बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताते है कि रविवार को सुबह 9 बजे एक ट्रक प्रतापगढ़ से जौनपुर की तरफ जा रही था जैसे ही वह इटहरा गांव के पास पहुंचा उसी दौरान एक ट्रेक्टर गांव के रास्ते से सड़क पर आ रहा था। जिससे जोरदार टक्कर हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर के परखचे उड़ गए।ट्रैक्टर सवार गुल्ले सरोज (51) निवासी इटहरा की जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं ट्रैक्टर चालक जमुना प्रसाद (55) गम्भीर रुप से घायल हो गए।घायलावस्था मे चालक को पीएचसी मुंगरा बादशाहपुर मे भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया।घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।लोगो ने ट्रक के खलासी को पकड़ लिया।पुलिस को स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और खलासी को हिरासत मे ले लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सदानंद राय का कहना है कि घर वालो से बातचीत कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फरार ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें