सैदपुर तहसील में लीगल एड क्लिनिक का हुआ शुभारंभ

सैदपुर तहसील में लीगल एड क्लिनिक का हुआ शुभारंभ

गाजीपुर । राष्ट्रिय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर समस्त जिलो के अन्तर्गत आने वाले तहसीलो पर " लीगल एड क्लिनिक ' की स्थापना की गई है जिसका उदेश्य हर व्यक्ति को विधिक जानकारी व न्याय मिलने से है , इसी क्रम में अध्यक्ष / जिला जज प्रशांत मिश्रा व सचिव कामायनी दुबे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग़ाज़ीपुर के निर्देश पर तहसील सैदपुर मे स्थापित " लीगल एड क्लिनिक " का संचालन उपस्थित पी एल वी के द्वारा किया गया लीगल एड क्लिनिक पर आये लोगो को विधिक जागरूकता कर विधिक राय व शिकायत के निस्तारण के क्रम मे सहायता की गई , लीगल एड क्लिनिक पर उपस्थित पी एल वी रणजीत कुशवाहा द्वारा बताया गया की जिले के समस्त तहसीलो पर " लीगल एड क्लिनिक " की स्थापना की गयी है , जिस पर प्रतेक कार्य दिवस मे विधिक सहायता प्राप्त की जा सकती है । उक्त क्रम मे पी एल वी रणजीत कुशवाहा , कंचन मौर्या सहित सैदपुर लीगल एड क्लिनिक के अन्तर्गत समस्त पी एल वी मौजुद रहे ।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने