गोरखपुर । सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज कस्बे के बैदौलागढ़ निवासी एक चिकित्सक पर तहसील क्षेत्र के धोबहा एहतमाली- छोटकी भरइया निवासी एक व्यक्ति ने जबरिया धर्म परिवर्तन कराने व उसका फर्जी आधार कार्ड बनवाने का आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता ने 31 मार्च को इटवा थाने में तहरीर देकर उक्त डा. पर गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने की तहरीर भी दी। गुरुवार को उसने पुलिस अधीक्षक से भी मिलकर शिकायती पत्र दिया है।
यह है मामला
उक्त गांव निवासी रामराज यादव ने इटवा थाने में दिए अपने तहरीर में कहा है कि वह डुमरियागंज में क्लीनिक चलाने वाले डा. फारूकी कमाल के यहां झाड़ू पोंछा लगाने का कार्य करता था। उन्होंने जबरिया उसका आधारकार्ड अकरम हुसेन के नाम से बनवा दिया और वर्ष 2019 में मस्जिद में ले जाकर कलमा पढ़ा दिया। उसके नाम पर जो पहले अधार कार्ड बना था उसे फाड़ कर फेंक दिया, लेकिन उसके बैंक पासबुक पर उसका वास्तविक नाम ही दर्ज है। वह अपना आधार कार्ड ठीक कराने 22 मार्च को पत्नी के साथ डुमरियागंज जा रहा था तो उक्त डा. ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे शाहपुर में रोका और गाली देते हुए कहा कि तुम्हारा धर्म परिवर्तन हो चुका है। अगर दोबारा हिंदू बनने का प्रयास करोगे तो फर्जी मुकदमें में फंसा दूंगा और जान से मरवा दूंगा। शिकायतकर्ता का कहना है कि डा. ने उससे कहा कि हम लोगों को हिंदू से मुसलमान बनाने के लिए विदेश से पैसा मिलता है। उसने जबरिया धर्म परिवर्तन कराने वाले पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
ब्लैकमेल कर रहा है व्यक्ति
उक्त प्रकरण में 56 वर्षीय डा. फारूकी कमाल ने कहा कि वह कस्बे में पिछले 26 वर्ष से क्लीनिक चला रहे हैं। शिकायतकर्ता ने उनके यहां न कभी काम किया और न ही उन्होंने उसका धर्म परिवर्तन कराया। वर्ष 2018 में वह क्लीनिक पर आया था और अपना नाम अकरम हुसेन बताकर मदद मांगने लगा। उन्होंने गरीब जानकर उसे कुछ मदद दी। लेकिन वह बार-बार आने लगा तो उसे डांट कर भगा दिया। जिसके बाद वह ब्लैकमेल करने के लिए जगह-जगह उनकी झूठी शिकायत कर रहा है।
थानाध्यक्ष बोले
इटवा थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि शिकायतकर्ता के उपर चोरी और अपहरण के मुकदमे दर्ज हैं। फिर भी उसकी तहरीर को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। आगे जैसा निर्देश मिलेगा उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। साभार जेएनएन।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें